
क्राइस्ट में कंप्यूटर साइंस विभाग उद्योग के साथ मजबूत संबंधों को प्रगाढ़ करते हुए तेजी से विकसित होते तकनीकी परिदृश्य का अगुआ बना हुआ है. विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक इमैनुअल बीसीए छात्रों को पढ़ाते हुए पहले सेमेस्टर की शुरुआत से ही प्रोग्रामिंग के महत्व पर जोर देते हैं क्योंकि इस कोर्स का दृष्टिकोण एप्लीकेशन ओरिएंटेड है. वे कहते हैं, "दूसरे सेमेस्टर तक छात्र वेब डेवलपमेंट की जानकारी में पारंगत हो जाते हैं. इस तरह से पहले ही साल के भीतर वे इंटर्नशिप हासिल कर लेते हैं."
सेकेंड ईयर में मोबाइल कंप्यूटिंग आ जाती है जिसका मतलब है कि छात्रों को बहुत पहले ही किसी प्रोजेक्ट पर अमल करने का अनुभव मिल जाता है. विभाग ने रणनीतिक रूप से अपना पाठ्यक्रम संशोधित करते हुए प्रैक्टिकल एप्लिकेशंस पर जोर दिया है, जहां फैकल्टी के सदस्य अंडरग्रेजुएट छात्रों को शोध पत्र के रूप में अपने प्रोजेक्ट पब्लिश करने की संभावना के लिए मार्गदर्शन करते हैं.
आगे की ओर देखते हुए विभाग की योजना प्रोजेक्ट वर्क को एक सेमेस्टर पहले करना और इस पर अमल से पहले आइडिया को बेहतर स्वरूप देने के लिए पुराने छात्रों को जोड़ना शामिल है. इससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव होगा और शोध के मौके भी मिलेंगे.

यह दूसरों से अलग कैसे है?
■ नेशनल एसेसमेंट और एक्रेडिशन काउंसिल ने इसे ए+ ग्रेड की मंजूरी दी है और उसने कुल चार में से 3.4 सीजीपीए (क्यूमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) हासिल की है.
■ पिछले साल प्लेसमेंट का विकल्प चुनने वाले छात्रों में से करीब 96.5 प्रतिशत को जॉब ऑफर मिला है.
■ औसत वार्षिक वेतन के रूप में (भारत में) 5.95 लाख रुपए की पेशकश मिली है जो बीसीए कॉलेजों में दूसरी सबसे अधिक है.
■ पिछले दो साल में किसी बीसीए कॉलेज की प्रति फैकल्टी की ओर से प्रकाशित सबसे अधिक किताबें हैं.
क्या आप जानते हैं?
■ पिछले साल चौथे सेमेस्टर के छात्रों के समूह ने इन हाउस ऐप विकसित किया. यह एनएएसी और नेशनल बोर्ड आफ एक्रेडिटेशन के क्वालिटी आकलन के दस्तावेज को एग्रीगेट करने की प्रक्रिया को ऑटोमेट करता है.
बीसीए के बाद आखिर क्या करें: एमसीए या फिर नौकरी?
■ छात्रों को प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर आर्किटेक्चर और वेब/मोबाइल एप्लिकेशन्स जैसे क्षेत्रों में प्रैक्टिकल ज्ञान में माहिर बनाने के लिहाज से डिजाइन की गई बीसीए डिग्री आइटी सेवाओं में करियर के रास्ते खोल रही है. जिन क्षेत्रों में रोजगार मिल रहे हैं उनमें क्लाउड टेक्नोलॉजी या आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट शामिल है. इनमें सालाना वेतन की शुरुआत 3 से 5 लाख रुपए के बीच से होती है.
■ क्राइस्ट में कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख डॉक्टर अशोक इमैनुअल कहते हैं कि ज्यादातर ग्रेजुएट्स में नियमित प्लेसमेंट के विकल्प का रुझान होता है. कुछ छात्र स्टार्ट-अप्स की दुनिया में उतरने से पहले स्वतंत्र रूप से काम का चुनाव करते हैं जबकि अन्य छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं.
■ जो छात्र एमसीए की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए कुछ विशेषज्ञता वाले विषय हैं जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ मशीन लर्निंग. उन्हें ग्रेजुएट्स जैसा ही काम मिलता है लेकिन ज्यादा ऊंचे पैकेज के साथ.
बीसीए करने से पहले पांच चीजों पर ध्यान देने की जरूरत
■विभिन्न प्रकार के प्रायोगिक पाठ्यक्रमों के लिए तैयार रहना
■नवीनतम तकनीकी रुझान और उद्योग की अपेक्षाओं की जानकारी रखना
■बदलती टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाना
■ज्यादा से ज्यादा इंटर्नशिप करना
■अपस्किल के लिए मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक) करना
बीसीए शिक्षा में पांच नए रुझान
■ क्लाउड टेक्नोलॉजी
■ एआइ/ मशीन लर्निंग
■ ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी
■ साइबर सिक्योरिटी
■ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी
पांच अनूठी नौकरियां जो आप बीसीए डिग्री के साथ कर सकते हैं
■ क्लाउड आर्किटेक्ट: क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा या इसके लिए प्लेटफॉर्म डिजाइन करना
■ यूआइ/ यूएक्स डिजाइनर: ग्राहकों के लिए आसानी से इस्तेमाल वाले ऐप बनाना
■ मशीन लर्निंग इंजीनियर: एप्लिकेशन विकसित करने के लिए डीप लर्निंग का इस्तेमाल और न्यूरल नेटवर्क्स विकसित करना
■ माइक्रोसर्विस डेवलपर: मोबाइल और वेब एप्लिकेशन के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर बनाना जो तेज होने के साथ इस्तेमाल किए जाने में भी आसान हों
■ नो- कोड आर्किटेक्टः टूल्स का इस्तेमाल करते हुए ऐसा एप्लिकेशन विकसित करना जो सॉफ्टवेयर कोड बना सके
गुरु वाणी
"हमारी कई खासियतों में से एक है सीखने वाले को ध्यान में रखकर तैयार की गई और समग्र शिक्षा. बीते सालों में मानदंड तय करते हुए हम शिक्षा का स्तर बढ़ाने में सफल हुए और छात्रों का प्रदर्शन भी बेहतर कर सके"
डॉक्टर फादर जोस सी.सी., वाइस-चांसलर, क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी)
पूर्व छात्र की राय
"यह केवल कक्षा में हासिल किया ज्ञान नहीं...बल्कि नया खोजने और खुद से पढ़ने की आजादी भी है, और सहयोग भी जो हम सबको हासिल हुआ"
—प्रकाश मिश्र प्लेटफॉर्म इंजीनियर, डिजिटल ओशन, एक क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर, 2018 बैच.
—अजय सुकुमारन