scorecardresearch

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया के सामने युवा शक्ति को भुनाने की जिम्मेदारी

उभरते एथलीटों को व्यापक मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुछ अतिरिक्त खेलों को शामिल करने की संभावना तलाशने की है जरूरत

मनसुख मांडविया
मनसुख मांडविया
अपडेटेड 1 जुलाई , 2024

भारत में 15 से 24 वर्ष आयु वर्ग की आबादी करीब 25.4 करोड़ है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. ऐसे में राष्ट्र निर्माण और विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और आयोजनों के जरिये युवा पीढ़ी की क्षमताओं का इस्तेमाल करने में खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय की भूमिका बेहद अहम है.

इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना और मेरा युवा भारत (माई भारत) जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व कौशल सिखाना और उनमें स्वयंसेवा की भावना को बढ़ाना है. टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) और खेलो इंडिया जैसी पहलों का ही नतीजा है कि हालिया वर्षों में भारतीय खिलाड़ियों ने दुनियाभर में अपना दम दिखाया है.

लेकिन दूसरी तरफ, कुछ खेल महासंघ कदाचार और राजनैतिक दखलअंदाजी को लेकर विवादों में भी घिरे रहे हैं. भारत को ओलंपिक की मेजबानी का सपना देखने के साथ खेलों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना होगा. इसके लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा और एक समग्र दृष्टिकोण अपनाना होगा.

क्या किया जाना चाहिए

राष्ट्रीय नीति - युवाओं के विकास के लिए अनुभव-आधारित शिक्षा, लीडरशिप, स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक समावेशिता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अहम कदम उठाने की परिकल्पना के साथ तैयार राष्ट्रीय युवा नीति 2021 अभी परामर्श प्रक्रिया के स्तर पर ही अटकी है. इसको सफलतापूर्वक लागू किया जाना सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट समय सीमा, सटीक लक्ष्यों और समर्पित निधि के साथ एक व्यापक कार्यान्वयन योजना तैयार करनी होगी.

शासन संबंधी सुधार - खेल निकायों के मौजूदा ढांचे की व्यापक समीक्षा की शुरुआत करें ताकि उन्हें राजनेताओं के नियंत्रण से मुक्त किया जा सके और अधिक पेशेवर बनाया जा सके.

दायरे का विस्तार - उभरते एथलीटों को व्यापक मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुछ अतिरिक्त खेलों को शामिल करने की संभावना तलाशें, खासकर ऐसे खेल जो क्षेत्रीय या स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय हों.

करियर पर फोकस - खिलाड़ियों को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने के लिए निजी और सार्वजनिक संगठनों के साथ साझेदारी स्थापित करें.

किसके सर है जिम्मेदारी?

मनसुख मांडविया
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री

राज्यमंत्री
रक्षा निखिल खडसे, 37 वर्षः भाजपा

एक बेहद समर्पित कार्यकर्ता - रक्षा अपने पति के निधन के एक वर्ष बाद 2014 में महज 26 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के रावेर से लोकसभा पहुंचीं. उसके बाद से इसी सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, और मोदी 3.0 में दूसरी सबसे कम उम्र की मंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement