बी.के. शिवानी
47 वर्ष आध्यात्मिक गुरु
क्योंकि अपने शो अवेकनिंग विद ब्रह्मकुमारीज जिसके 2,000 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, से उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली है और मीडिया, सेमिनारों और कार्यशालाओं के माध्यम से दिए गए अपने सरल मगर प्रेरक संदेशों से वे लोगों को बहुत प्रेरित करती हैं
क्योंकि उनकी प्यारी मुस्कान और मृदुल वाणी 1996 के बाद से ही अध्यात्म की पुरुषप्रधान दुनिया में ताजगी के तत्व को जोड़ते हुए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, सबको एक जैसा प्रेरित करती है
क्योंकि उन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कई गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया है. वे उन्हें मानवीय दृष्टिकोण के साथ अपने कॉर्पोरेट लक्ष्यों को प्राप्त करने की आध्यात्मिक और सहज तकनीक को समझने में मदद करती हैं
क्योंकि विश्व साइकियाट्रिस्ट एसोसिएशन ने उन्हें सद्भावना राजदूत बनाया
खास क्या है फेसबुक पर 47 लाख फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 15.5 करोड़ व्यूज के साथ वे अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बहुत कुशलता से इस्तेमाल कर रही हैं. उन्हें 'नारी शक्ति सम्मान' से भी सम्मानित किया गया है
देखना है क्या उन्हें पद्म पुरस्कार मिलेगा?
***