जॉली एलएलबी 3 और टॉक्सिक जैसी मेनस्ट्रीम की फिल्में, महारानी और दिल्ली क्राइम जैसी चर्चित सीरीज, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली बयान की स्टार और अब बेबी डू डाइ डू की ऐक्टर-प्रोड्यूसर. इतने विविध कामों के पीछे क्या सोच रही आपकी?
कितना जादुई-सा लगता है कि इतनी तरह का काम मेरे पास आ रहा है. ऐक्टर्स को एक खास खांचे में घेर देना बॉलीवुड की फितरत है. हम सुनते आए हैं कि कोई ऐक्ट्रेस ज्यादा दिन नहीं चलती. यह पुरानी सोच है और अब काम नहीं करती.
अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बताइए जरा.
बयान क्राइम ड्रामा है. चेर्नोबल के क्रिएटर क्रेग माजिन ने इसके लिए राइटर-डायरेक्टर विकास रंजन मिश्र की मेंटरिंग की. मुंबई की पृष्ठभूमि वाली बेबी डू डाइ डू एक लेडी किलर की कहानी है. मेरे भाई साकिब सलीम इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. महारानी और दिल्ली क्राइम में कहानी आगे बढ़ी है. टॉक्सिक के बारे में अभी मैं कुछ भी नहीं बोल सकती.
आपने एक उपन्यास लिखा है जेबा: द एक्सीडेंटल सुपरहीरो. उसे फिल्माने की कोई योजना है क्या?
जेबा को फिल्म में तब्दील करने के लिए AI के इस्तेमाल को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं इसका सीक्वल लिखने की भी सोच रही हूं लेकिन जेबा के लिए मैं ज्यादा वक्त नहीं निकाल पा रही. यह कोविड के वक्त का प्रोजेक्ट था. तब मेरे पास इसके लिए वक्त भी था.
हर जॉनर और फॉर्मेट में कामयाबी और अब अपने ढंग का काम करने वाली स्त्री के तौर उन्हें क्या सलाह देंगी जो आप ही की तरह कामयाब बनना चाहती हैं?
खुद ऐतमादी. दूसरे आपकी क्या वकत आंकते हैं, उस बिना पर अपने बारे में कोई संकीर्ण धारणा मत बनाइए. आप क्या हैं, यह बताना आपकी जिम्मेदारी है जिससे दुनिया का मुंह बंद हो. खुद के बारे में आपको हद दर्जे का ईमानदार होना पड़ेगा.
- देवर्षि घोष