सवाल+जवाब
● मालिक में एक निलंबित पुलिस अफसर प्रभु दास की ओर आप कैसे आकर्षित हुए?
बांग्ला सिनेमा में पुलिस वाले कई किरदार मैंने किए हैं लेकिन इसमें पुलकित ने जिस तबियत से इस रोल को गढ़ा है और जिस अंदाज एक ऐक्शन थ्रिलर को बुना है, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ. यह हिंदी फिल्मों के चालू ढर्रे से बिल्कुल हटकर था.
● पहले जुबली में और अब खाकी: द बंगाल चैप्टर में. इधर खल चरित्र करने में खासा मजा आ रहा दिखता है.
खाकी: द बंगाल चैप्टर के बाद कई डायरेक्टर दोस्तों ने कहा, 'दादा, आपने तो एकदम चौंका ही दिया.’ निगेटिव कैरेक्टर अगर रियलिस्टिक अंदाज में और स्मार्टली लिखा गया हो तो सबका ध्यान खींच सकता है.
● जल्द ही आ रही पीरियड बांग्ला फिल्म देवी चौधरानी के बारे में जरा बताइए कुछ.
हम दुर्गा पूजा के मौके पर इसकी रिलीज की योजना बना रहे हैं. मुझे विश्वास है कि अपने विषय की वजह से यह राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ऑडियंस तक पहुंचेगी. मैं भवानी पाठक का रोल कर रहा हूं जो एक किरदार भर नहीं बल्कि हमारे इतिहास का हिस्सा है.
● अगर आपको फिर से एक रोमांस ड्रामा करने का मौका मिले तो आप किस डायरेक्टर के साथ इसे करना चाहेंगे?
इसमें मेरी पहली पसंद तो मेरे दोस्त रितुपर्णो घोष होते, जो कि अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन बाकी किसी जबान में बात करें तो मणि रत्नम के साथ काम करने का मेरा एक सपना रहा है.
—पौलोमी दास