scorecardresearch

"आउटसाइडर के लिए इंडस्ट्री आसान नहीं, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं"

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से उनकी हाल ही में रिलीज हुई दो फिल्मों, उनके डायेक्टर और फिल्म इंडस्ट्री से अनुभवों के बारे में बातचीत

फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख
अपडेटेड 28 जुलाई , 2025

हालांकि कोई इस तरह से प्लान तो नहीं करता पर जुलाई में आप दो लव स्टोरीज में आ रही हैं: अनुराग बसु की मेट्रो...इन दिनों और आप जैसा कोई.

इससे पहले भी बैक-टु-बैक मेरी फिल्में रिलीज हुई हैं. रोमांस वाली तीन फिल्में मैंने पिछले साल शूट कीं. मुझे खुशी है कि उनमें से दो रिलीज हो रही हैं. मेरे लिए तो चांदी ही चांदी है क्योंकि ये सब अलहदा अंदाज के कैरेक्टर हैं. आप जैसा कोई में मैं एक बंगाली हूं. मैंने पाया है कि बंगाली औरतें बुनियादी रूप से सेक्सी और फेमनिन होती हैं.

यह थोड़ा विरोधाभासी लगता है कि मुंबई की पृष्ठभूमि वाली रोमांस में आप बांग्ला फिल्ममेकर (बसु) के साथ काम कर रही हैं जबकि कोलकाता और जमशेदपुर की पृष्ठभूमि पर बनी आप जैसा कोई के निर्देशक विवेक सोनी हैं.

और दोनों ने इन शहरों को खूबसूरत अंदाज में पेश किया है. आप जैसा कोई में मैडी (आर. माधवन) के साथ काम खासी ताजगी देने वाला था. वे निहायत शानदार ऐक्टर हैं, प्रोफेशनल और आपका ख्याल रखने वाले. वे एक फिल्ममेकर भी हैं और उनका अपना अलग नजरिया होता है जिसे जानना-समझना दिलचस्प होता है. और विवेक की मैं बड़ी फैन हूं. नई जेनरेशन के जो डायरेक्टर हैं उनमें उनकी गिनती ऐसे फिल्ममेकर्स में शुमार है जिनकी एक सशक्त और खास आवाज है.

गैंगस्टर, लाइफ इन अ मेट्रो, बरफी...रोमांस श्रेणी की फिल्मों के गॉडफादर सरीखे हो गए हैं बसु.

उनको और उनकी वाइफ तानी को मैं बहुत प्यार करती हूं. ऐसा भी हुआ है जब मैं कुछ-कुछ चीजों को लेकर रात दो बजे दादा को फोन करके रोई-चिल्लाई हूं. कोई आपका दोस्त हो तो आप उनसे यह नहीं कहते कि 'मुझे काम दो’ क्योंकि यह अच्छा नहीं लगता. पर उनसे तो मैं बेशर्मी के साथ कहती हूं कि मुझे काम दो.

दंगल में हुई शुरुआत के बाद से बतौर ऐक्टर आपको करीब एक दशक हो गया. अपने अब तक के सफर को आप किस तरह से देखती हैं?

मैं बहुत खुश हूं और शुक्रगुजार भी. यह कतई आसान नहीं, खासकर जब इंडस्ट्री में आपकी पैठ न हो और आप एक आउटसाइडर हों. इस लिहाज से मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे शानदार फिल्ममेकर्स और ऐक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला. और देखिए, मैं अब भी काम कर रही हूं, अच्छे प्रोजेक्ट भी मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement