scorecardresearch

"मैं बहुत तैयारी करके सेट पर जाना पसंद नहीं करता"

क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन में माधव मिश्रा के किरदार में फिर आ पहुंचे हैं पंकज त्रिपाठी. इसके अलावा अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो...इन दिनों में भी वे जल्द हाजिर हो रहे. पेश है इंडिया टुडे के साथ उनकी खास बातचीत के संपादित अंश

क्रिमिनल जस्टिस में माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी
क्रिमिनल जस्टिस में माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी
अपडेटेड 4 जुलाई , 2025

● क्रिमिनल जस्टिस के चारों सीजन में आप माधव मिश्रा का किरदार जी चुके हैं. इतने समय तक जिए गए किरदार में नई परतें आप किस तरह से ढूंढते-निकालते हैं?

हर सीजन में एक नया केस और अलग हालात होते हैं. मतलब यह हुआ कि माधव मिश्रा के पुराने अनुभवों के नए पहलू भी प्लॉटलाइन में जुड़ जाते हैं. इसी में मुझे वह किरदार निभाने का एक नया संदर्भ मिल जाता है.

● अनुराग बसु के साथ आपने लूडो में काम किया था और अब मेट्रो...इन दिनों. उनके साथ आपकी जो रचनात्मक लय-ताल बनती है, उसके बारे में क्या कहेंगे?

इसके लिए मैं एक ही शब्द कहना चाहूंगा: अद्भुत. बतौर ऐक्टर मैं बहुत तैयारी करके सेट पर जाना पसंद नहीं करता. वे भी इस तरह की डिमांड नहीं करते बल्कि चाहते हैं कि मौके पर ही मिलकर किरदार को तलाशा जाए. मुझे इसमें मजा आता है तभी तो उनके साथ काम में रस आ रहा है.

● आपने अपने करियर में पहली बार हाल में अपने गृह राज्य बिहार में एक फिल्म की शूटिंग की. क्या इस दौरान आपको कुछ अप्रत्याशित किस्म का अनुभव हुआ?

मुझे अंदाजा नहीं था कि सब कुछ इतना जज्बाती हो जाएगा. मैंने बिहार के एक छोटे-से गांव की गलियों में बतौर परफॉर्मर अपनी यात्रा शुरू की थी. कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन उन्हीं गलियों में फिल्म क्रू के साथ लौटकर आऊंगा.

● पिछले कुछेक साल में क्या ऐसा कोई रोल रहा है जिसने सही मायने में आपको चैलेंज किया हो या आपके ऐक्टर का नजरिया बदल दिया हो?

ओएमजी 2 का मेरा किरदार ऐसा ही था क्योंकि उसमें सेक्स एजुकेशन के बारे में बात करना मेरे किरदार की जरूरत थी और यह भी ध्यान रखना था कि वह ओछा न लगे. मुझे लगता है, उस रोल ने बतौर इंसान अपने नजरिए को विकसित करने में मेरी मदद की.

पौलोमी दास.

Advertisement
Advertisement