scorecardresearch

"बतौर प्रोड्यूसर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई चीजें कतार में हैं"

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल में प्राइम वीडियो पर रिलीज 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' के साथ प्रोड्यूसर के रोल में आने के अलावा पहली बार मां बनने के सुख पर इंडिया टुडे हिंदी से बातचीत में क्या-क्या बताया

ॠचा चड्ढा, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर
ॠचा चड्ढा, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर
अपडेटेड 28 जनवरी , 2025

गर्ल्स विल बी गर्ल्स को आपने बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म के रूप में किस तरह से चुना?

(इसकी डायरेक्टर) शुचि तलाती मेरी पुरानी सहेली है. हम कॉलेज में साथ पढ़े. मुझे पता था कि वह जो भी लिखेगी, एकदम ताजा और चीजों को देखने का उसका नजरिया भी औरों से पूरी तरह अलग होगा. निजी जिंदगी में भी वह जिज्ञासु, इंटेलिजेंट और नॉन-जजमेंटल है. शुरू में जिन कुछ लोगों ने स्क्रिप्ट पढ़ी थी, उनमें मैं भी थी. फिर हम इसे फिल्म बाजार लेकर गए जहां से इसने अपना रास्ता अख्तियार किया.

शुचि ने फीमेल सेक्सुअलिटी और मां-बेटी के रिश्तों को कितने अनूठे ढंग से पेश किया है...

इसकी स्क्रिप्ट बड़ी कमाल की है. लिखावट में बारीकियों और छोटे-छोटे ब्यौरों का खास तौर पर ख्याल रखा गया है. अपने क्राफ्ट पर शुचि की पकड़ कमाल की है. एक बार आप स्क्रिप्ट देखिए, उसमें कैरेक्टर्स जिस कोमलता और करुणा के साथ आते और आगे बढ़ते हैं, उसे देखकर आपको उनकी पकड़ का अंदाजा हो जाएगा.

एक ओर यह रचनात्मक संतान है और दूसरी ओर आपका और अली (फजल) को पहली संतान हुई है. मां, अभिनेत्री और प्रोड्यूसर की भूमिकाओं को निभाने का कैसा अनुभव रहा है?

पति हो या दाई, सबकी बेहतर मदद से ही यह मुमकिन है. दोनों के मामले में मैं लकी हूं. मैं ध्यान रखती हूं कि बेबी को भूख लगने पर मैं आसपास ही रहूं. चाहे ट्रेलर के लॉन्च हों या इंटरव्यू, आयोजन घर के आसपास ही रखवाती हूं.

बतौर ऐक्टर और प्रोड्यूसर आपके अगले प्रोजेक्ट क्या हैं?

बतौर प्रोड्यूसर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई चीजें पाइपलाइन में हैं. बतौर ऐक्टर, मुझे लगता है फरवरी के आसपास वापसी कर पाऊंगी. गर्ल्स विल बी गर्ल्स की रिलीज के बाद थोड़ा ब्रेक चाहती थी.

—दीपाली धींगरा

Advertisement
Advertisement