scorecardresearch

"एकला चलो रे"

अभिनेत्री निमरत कौर, जिन्हें आखिरी बार थ्रिलर, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो में देखा गया था, उन्होंने सफर से जुड़े अपने तजुर्बों पर इंडिया टुडे हिंदी से बातचीत की. संपादित अंश

निमरत कौर, अभिनेत्री
निमरत कौर, अभिनेत्री
अपडेटेड 7 जनवरी , 2025

● आप किस तरह की सैलानी हैं?

मुझे प्रकृति में खो जाना पसंद है. मुझे पहाड़ बहुत पसंद हैं. मुझ ऐसी जगह जाना अच्छा लगता है जो इतनी दूर हो कि वहां किसी के लिए पहुंचना आसान न हो. मैं आनन-फानन निकल पड़ने की बजाए छुट्टी प्लान करती हूं. मेरे पास एक तरह की चेक-लिस्ट है कि मुझे कहां जाना है—ऐसी जगह नहीं जहां बहुत ज्यादा सैलानी हों और इंस्टाग्राम के लायक तो कतई नहीं. साथ ही, मुझे अकेले सफर करना पसंद है. मैं एक तरह से खुद से जुड़ती हूं, जो दूसरों के साथ सफर के दौरान नहीं हो पाता.

● कोई ऐसी जगह जहां बार-बार जाना चाहती हैं?

मैं साल में कम से कम चार-पांच बार महाराष्ट्र में मुलशी जाती हूं. यह मुंबई से लगभग चार घंटे की दूरी पर है और मैं वहां पिछले कुछ साल से नियमित रूप से जा रही हूं. बारिश और सर्दियों में वह बहुत खूबसूरत लगता है.

● सफर के दौरान आप किन चीजों को जरूर रखती हैं?

चूंकि मुझे हाइकिंग बहुत पसंद हैं, लिहाजा एक जोड़ी बढ़िया जूते और माकूल कपड़े जरूरी हैं. मैंने कुमाऊं की यात्रा के लिए ये जोंक-प्रूफ ट्रेकिंग पैंट्स ऑनलाइन ली जो मेरे लिए बहुत मददगार साबित हुईं क्योंकि वहां हर जगह बहुत सारी जोंक थीं. मेरे लिए सफर में दो और जरूरी चीजें सन ब्लॉक और प्रोटीन बार हैं.

● सर्दियों में आपकी पसंदीदा भारतीय जगह कौन सी है?

मुझे इस मौसम में वन्यजीव सफारी और घने जंगल में रहना अच्छा लगता है. लिहाजा, मैं हर नए साल के मौके पर सफारी के लिए जाती हूं. वैसे तो देश के नेशनल पार्क में मेरी कोई पसंदीदा जगह नहीं है, लेकिन जिम कॉर्बेट यकीनन खास है.

● अपनी यात्राओं के दौरान आपने सबसे ज्यादा ऐडवेंचरस काम क्या किया है?

मैं काम के सिलसिले में कनाडा में थी, तभी मैं अपनी सहायक के साथ ट्रेक पर गई. वह स्कीइंग टीम का हिस्सा थी. हम एक झील पर पहुंचे और उसने मुझे चुनौती दी कि मैं न्यूनतम जरूरी चीजों के साथ तैराकी करूं. मैं कहां चुनौती से पीछे हटने वाली हूं, बस, क्या था, मैं शून्य से कम तापमान वाले पानी में कूद गई.

- रश्मि उपाध्याय

Advertisement
Advertisement