● हर किसी का कहना है कि 'फैबुलस लाइव्ज वर्सज बॉलीवुड वाइव्ज' में आपका कोई जवाब नहीं...
इस शो के सीजन 3 की कामयाबी के लिए हम सबने फाड़ू मेहनत की. बॉलीवुड वाइव्ज ने पहले से माहौल न बनाया होता तो यह सीजन मुमकिन ही न था. पर मुझे खुशी है कि ऑडियंस को मजा आया और सबसे अहम बात यह कि उसने मुझे समझा.
● कपड़ों के आपके स्टाइल को 'ओवर द टॉप' कहा जा रहा है...
देखिए, मैं मैक्सिमलिस्ट हूं जिसे कलर, टेक्सचर, प्रिंट और मटीरियल को साथ मिक्स करना पसंद है. मैं ऐसी ही हूं और मुझे अपनी पर्सनालिटी पर फख्र है. लोगों को यह ओवर द टॉप लग सकता है. वे नहीं समझते कि फैशन में कई लेयर्स होते हैं. लेकिन देखने वालों ने उसे बेहद पसंद किया.
● मुंबई बनाम दिल्ली की बहस खत्म होती नहीं दिखती. आपको लगता है कि अपने में सहज रहने वाले आपके मिजाज ने पलड़ा दिल्ली की तरफ झुका दिया है?
मेरा मानना है कि दो शहर अलग होकर भी कई मायनों में एक हैं. मेरा ख्याल है यह दो शहरों में होने वाली पार्टियों की बात है. लोगों ने इसे बहुत सीरियसली ले लिया. पर मुझे खुशी है कि दिल्ली को नोटिस किया जा रहा है.
● आप पर बनी मीम्स पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है?
मुझे पहले ही खासा प्यार मिल चुका है और लगातार मिल रहा है. मेरे चुटीले वनलाइनर्स लोगों को पसंद आए हैं...डेंटिस्ट, स्किनकेयर ब्रांड्स और स्पेशलिस्ट्स सब उन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं. नेशनल सेंसेशन से लेकर आइकन तक मुझे क्या-क्या नहीं कहा जा रहा. इस सबके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं.
—गीतिका सचदेव.