• आपको सफर का कितना शौक है?
सफर करना मुझे बचपन से ही पसंद है. मैं खुशकिस्मत हूं कि काम के सिलसिले में और अपनी मर्जी से भी मैं सफर करता हूं. मैंने कई मुल्कों का दौरा किया है और हर जगह का आनंद लिया है, लेकिन भारत के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है. हमारा देश अनूठा है. मेरे गृह राज्य असम की खूबसूरती और उसका नीला-हरा क्षितिज जेहन में बस जाता है.
• आपका सबसे यादगार सफर?
1995 से 1996 के दौरान मैं अपनी मोटरसाइकिल से देश में ऊपर से नीचे और उसकी चौड़ाई तक कई बार घूमा—अब आप घूमने के मेरे जुनून को समझ सकते हैं. वह शानदार अनुभव था और मैंने बहुत कुछ सीखा. मुझे अपने मुल्क का हर हिस्सा, पहाड़, समुद्र तट, शहर बहुत पसंद हैं. मैं अपने सफर का सबसे अच्छा हिस्सा नहीं चुन सकता. मेरा सारा सफर बहुत खुशगवार रहा है.
• आपको सफर के दौरान सबसे ज्यादा मजा किस चीज से मिलता है?
मुझे पर्यटक टाइप की चीजें पसंद नहीं हैं. मैं खूब चलना और घुमते हुए गुम हो जाना चाहता हूं. मैं जीपीएस या टूरिस्ट मैप का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. मैं खरीदारी नहीं करता. हां, मुझे म्यूजियक्स पसंद हैं.
• आपका पसंदीदा हमसफर कौन है?
शादी के बाद पिछले 17 साल से वह मेरी पत्नी क्रिस्टन हैं, वे अमेजिंग हमसफर हैं.
• क्या आप सफर के दौरान लोकल फूड खाते हैं या फिटनेस प्लान पर टिके रहते हैं?
मैं फिट रहने और वजन को काबू में रखने के लिए ज्यादातर अपना डायट प्लान फॉलो करता हूं. यह मेरे पेशे और सेहत दोनों के लिए जरूरी है. सफर के दौरान रात में भारी खाने से बचता हूं और ज्यादातर स्थानीय सब्जियां खाता हूं.
- शशि सनी