scorecardresearch

हमेशा अगली सीट पर

आनंद जी. महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुप, कलाओं के संरक्षक के रूप में अपने दूसरे करियर पर

बंदीप सिंह
बंदीप सिंह

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद जी. महिंद्रा से बातचीत-

'सांस्कृतिक पैरोकारी' को आपने महिंद्रा ब्रान्ड का अहम फलसफा किस तरह बनाया?

हम पर जिस समाज की सेवा का जिम्मा है, उसके सांस्कृतिक जीवन में सघन भागीदारी सकारात्मक बदलाव का एक अहम रास्ता है. एक बार बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाने के बाद आप किस तरह से जीवन में अर्थ खोजते हैं. हम जो करते हैं, उसे अर्थ तो सांस्कृतिक कलाकार ही देते हैं. कवि, दार्शनिक, कलाकार आदि ही हमें हमारे जीने का अर्थ समझाते हैं.

बचपन में कलाओं से आपका पर्याप्त जुड़ाव था क्या?

कलाओं से हमारे परिवार का गहरा जुड़ाव था. मां लखनऊ में इतिहास की शिक्षिका थीं, थिएटर भी किया था पर फिल्मों के वास्ते छोड़ दिया, किशोर साहू के साथ एक फिल्म भी की. फिर पापा से उनकी मुलाकात हुई और वे फेमिना तथा इव्यस वीकली की पत्रकार और बाद में लेखिका हो गईं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ह्यूमनिटीज सेंटर को हमने उन्हीं को समर्पित किया है. लखनऊ में सनतकदा फेस्टिवल भी उन्हीं के नाम पर है.

आपने भी बिजनेस में कूदने से पहले सिनेमा की पढ़ाई की...

स्नातक मैंने फिल्म निर्माण से किया, जिसने मेरे विद्रोही तत्व को शांत किया. मेरी जूनियर रहीं मीरा नायर कहती रही हैं कि मैंने समझौता कर लिया. दरअसल, थीसिस फिल्म के रूप में 1977 के महाकुंभ पर बनाई मेरी डॉक्युमेंट्री उन्होंने ही ह्विटनी म्युजियम में दिखाई.

आपको लगता है, मुंबई कल्चरल स्पेस खो रहा है?

पारसी यहां वेस्टर्न म्युजिक की रीढ़ रहे हैं. उनके बिना एनसीपीए का वजूद नहीं. इस समुदाय की घटती आबादी के साथ वेस्टर्न कल्चर से वाकफियत घटने का मुझे अंदेशा है. इतिहास में हमेशा कलाओं के संरक्षक रहे हैं, यहां राजे-महाराजाओं को ले लें या इटली का मेडिसी परिवार. अब ऐसी एक चौथी सांस्कृतिक लहर की दरकार है.

बनारस में आप कबीर पर भी एक उत्सव करते हैं. उनसे किसी रूप में प्रभावित रहे हैं?

सूफियों ने मुझे हमेशा रोमांचित किया है, और कबीर का सेकुलर एप्रोच आज के लिए नितांत मौजूं है. वे परम विवेकी हैं और उनके मूल्य सार्वभौमिक. महिंद्रा कबीर फेस्टिवल शुरू होने के बाद मैंने उनके बारे में और पढ़ा. अपने दोहों में उन्होंने सुंदर रूपक बुने हैं. हम सब अपनी जिंदगी के ताने-बाने एक दूसरे के साथ बुन रहे हैं, उन्होंने कितना पहले यह कर डाला था. —सुहानी सिंह और एम.जी. अरुण

मुंबई में ट्रैफिक के दौरान आप किन गायकों को सुनना पसंद करते हैं?

मैं दिल से पंजाबी हूं. सुखबीर के अलावा ब्लूज़ भी पसंदीदा हैं. सॉफ्ट रॉक और जेम्स टेलर तथा सीएसएनवाइ ग्रुप भी पसंद हैं. यथास्थिति को तोड़ता इंडियन रैप मुझे भाता है. गली बॉय से काफी पहले डिवाइन ने अपने एक वीडियो में थार (एसयूवी)इस्तेमाल की थी. हमने उन्हें उनकी पहली कार गिफ्ट की.

महिंद्रा ब्लूज फेस्टिवल 9-10 फरवरी को मुंबई में होना है

Advertisement
Advertisement