scorecardresearch

काजोल की फैन

दृश्यम में अजय देवगन जैसे बड़े ऐक्टर के साथ काम करने का अलग ही अनुभव रहा. आज भी मुझे 2 अक्तूबर करके मैसेज आते हैं. कपिल शूटिंग के समय बहुत मस्ती करते थे और चुटकुले सुनाकर हंसाया करते थे.

इशिता दत्ता
इशिता दत्ता
अपडेटेड 14 नवंबर , 2017

फिरंगी किस तरह की फिल्म है और इसमें आपका रोल क्या है ?

फिरंगी 1920 की कहानी है. इस पीरियड ड्रामा में मैं गांव की लड़की बनी हूं. यह आज की लड़की नहीं है. मुझे उस जमाने की सहमी और शरमाने वाली लड़की बनने के लिए मेहनत करनी पड़ी, एक पंजाबी फिल्म का सहारा भी लिया.

दृश्यम में अजय देवगन की बेटी और अब फिरंगी में कपिल शर्मा की हीरोइन बनने का अनुभव कैसा रहा ?

दृश्यम में अजय देवगन जैसे बड़े ऐक्टर के साथ काम करने का अलग ही अनुभव रहा. आज भी मुझे 2 अक्तूबर करके मैसेज आते हैं. कपिल शूटिंग के समय बहुत मस्ती करते थे और चुटकुले सुनाकर हंसाया करते थे.

बॉलीवुड से पहले साउथ में करियर शुरु करने की क्या वजह थी ?

मेरा मानना है कि ज्यादा से ज्यादा मीडियम में काम करने से बेहतर अभिनय कला सीखने का मौका मिलता है. बॉलीवुड की अपेक्षा साउथ में हीरोइन के तौर पर करियर की शुरुआत करने में आसानी होती है. वहां भाषा की भी कोई समस्या नहीं है.

आपकी पसंदीदा हीरोइन ?

मैं काजोल की बहुत बड़ी फैन हूं. उनकी आंखें गजब की हैं. उनके अभिनय में विविधता है. मैं उनके अभिनय से सीखने की कोशिश करती हूं.  

—नवीन कुमार

Advertisement
Advertisement