scorecardresearch

कुंवर नारायण पर महत्वपूर्ण रेफरेंस

आधुनिकतावादी कविता के दो 'गुण' उनकी कविता में ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेंगे—दुरूहता और अर्थ-संशय.'' एक बड़े कवि की यही विशेषता होती है कि संवेदना और रूप के स्तर पर एक स्पष्ट पहचान के बावजूद उसकी अनेक व्याख्या संभव होती है.

अन्वयः साहित्य के परिसर में
अन्वयः साहित्य के परिसर में
अपडेटेड 23 जनवरी , 2020

राजीव कुमार

किताब का नामः अन्वय

संपादक: ओम निश्चल

राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली

मूल्य: 1,295 रु. और 1,495 रु.

राजीव कुमार

हिंदी साहित्य में कुंवर नारायण एक ऐसा काव्य-व्यक्तित्व हैं जिनके साहित्यिक योगदान की विशिष्टता पर लगभग आम सहमति है. कवि होने के अतिरिक्त वे आनुषंगिक रूप से कहानीकार, समीक्षक तथा क्लासिक मिजाज के फिल्मों के व्याख्याता भी रहे. ओम निश्चल के संपादन में उनके विपुल दाय की समीक्षा-आलोचना को दो पुस्तकों अन्वय तथा अन्विति में संकलित किया गया है. अन्वय में जहां उनके लेखकीय व्यक्तित्व पर समग्रता में विचार किया गया है वहीं अन्विति के लेख उनकी अलग-अलग पुस्तकों पर केंद्रित हैं.

हिंदी कविता में कुंवर नारायण के महत्व को इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि जन्म-मृत्यु के प्रश्न, मिथक को आधुनिक विडंबनाओं के लिए प्रयुक्त करने की उनकी अंतहीन निरंतरता तथा खास किस्म के अभिजात्य के बावजूद वे अपने काव्य सरोकार के प्रति इस कदर संशयमुक्त, समर्पित और विशिष्ट रहे कि हिंदी कविता के वे हमेशा अनिवार्य रीडिंग बने रहेंगे. अन्वय के एक आलेख में अशोक वाजपेयी उनके अभिजात्य के बावजूद उनकी व्यापक स्वीकार्यता को रेखांकित करते हुए लिखते हैं, ''उनमें आभिजात्य है पर उससे किसी को बिदकते नहीं देखा.''

इसी पुस्तक के एक लेख में कुंवर नारायण की काव्यगत विशिष्टता और किसी भेड़चाल के आतंक से मुक्त उनके काव्य व्यक्तित्व की सराहना करते हुए गीत चतुर्वेदी उन्हें एक खास ढंग के प्रतिरोधी कवि के रूप में रेखांकित करते हैं:

''जिस समय कविता के भीतर कंपोजीशन, फॉर्म और स्ट्रक्चर के स्तर पर क्लासिकीय होने से सतर्क तरीके से बचा जा रहा था, वे इससे बचने को अस्वीकार करते हैं और क्लासिकीय की प्रतिष्ठा करते हैं.'' हरीश त्रिवेदी उनकी संप्रेषणीयता की ओर ध्यान खींचते हैं, ''आधुनिकतावादी कविता के दो 'गुण' उनकी कविता में ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेंगे—दुरूहता और अर्थ-संशय.''

एक बड़े कवि की यही विशेषता होती है कि संवेदना और रूप के स्तर पर एक स्पष्ट पहचान के बावजूद उसकी अनेक व्याख्या संभव होती है. अन्वय में संपादक ने इन सबको बखूबी एकत्र किया है.

कुंवर नारायण का काव्य संसार वस्तु और रूप दोनों ही दृष्टियों से समृद्ध है. उन्होंने मुक्तक और प्रबंधात्मक दोनों प्रकार के काव्यों की रचना की है, कहानियां लिखी हैं, आलोचना लिखी है, फिल्मों पर लिखा है. अन्विति में संकलित लेखों में पृथक-पृथक इन सभी विधाओं में आई उनकी पुस्तकों पर केंद्रित आलेख संग्रहीत हैं.

पंकज चतुर्वेदी ने तीसरा सप्तक में शामिल कविताओं के माध्यम से उनके काव्य के मिजाज को प्रस्तुत किया है, ''कुंवर नारायण की कविताओं की प्रमुख अंतर्वस्तु यह है कि कवि लगातार अपने से बाहर आना चाहता है और वह एक वृहत्तर विश्व से तादात्म्य के सूत्रों की बेचैन तलाश करता है.'' आत्मजयी कुंवर नारायण की कविताओं में मील के पत्थर की तरह है. इससे मिली पहचान और प्रसिद्धि उनके साथ ताउम्र बनी रही.

इसी तरह इस पुस्तक में कुंवर जी की अन्य रचनाओं—आकारों के आसपास, आमने-सामने, कोई दूसरा नहीं, आज और आज से पहले, वाजश्रवा के बहाने आदि कृतियों पर विभिन्न दृष्टियों से विचार करने वाले लेख संकलित किए गए हैं. दोनों पुस्तकों में संपादक की चयन-दृष्टि और श्रमसाध्य कार्य सराहनीय है. ये पुस्तकें कुंवर नारायण पर महत्वपूर्ण रेफरेंस बन पड़ी हैं.

***
Advertisement
Advertisement