scorecardresearch

कुछ तो कसक है

भूमि पेडणेकर कहती हैं, ऐक्टर हूं और वह करना होगा जो पात्र की भूमिका में फिट बैठता हो. चाहे जो कहा जाए मगर सांड़ की आंख में उम्रदराज औरत हो या बाला में मेरी अदाकारी हो, मैं किसी ना-नुकुर की गुंजाइश नहीं देखती.

भूमि पेडणेकर
भूमि पेडणेकर
अपडेटेड 31 अक्टूबर , 2019

यकीनन भूमि पेडणेकर से बच पाना मुश्किल है. 2019 के बाकी बचे कुछ हफ्तों में वे सभी तीन फिल्मों सांड़ की आंख, बाला और पति, पत्नी और वो में जो दिखेंगी

आपकी लगातार तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. कैसे ध्यान रखती हैं कि किस फिल्म का प्रमोशन करना है?

मैं फिलहाल फर्राटा दौड़ में हूं. सांड़ की आंख के बाद मैं बाला का प्रमोशन और पति, पत्नी और वो की डबिंग करूंगी. मुझे कोई शिकायत भी नहीं है, बल्कि शुक्रगुजार हूं कि मैं काम में व्यस्त हूं.

दिलचस्प यह भी है कि आप इन सभी तीनों फिल्मों में सहायक भूमिका में हैं.

यह वाकई मेरे लिए मायने नहीं रखता. आप मुझे बस पांच ही सीन दे सकते हैं और अगर मैं भूमिका में अच्छी हूं तो उसी में चमक उठूंगी. श्रेय उन पटकथा लेखकों को भी दिया जाना चाहिए, जिन्होंने ऐसे मजबूत महिला पात्रों की कहानी लिखनी शुरू की, जो कतई असुरक्षित महसूस नहीं करती.

आपकी  बाला और  सांड़ की आंख में तापसी पन्नू के साथ साठेक साल की औरत की भूमिका की कुछ आलोचनाएं भी हुई हैं.

मैं इस बारे में कुछ उलझी थी. मैं ऐक्टर हूं और वह करना होगा जो पात्र की भूमिका में फिट बैठता हो. चाहे जो कहा जाए मगर सांड़ की आंख में उम्रदराज औरत हो या बाला में मेरी अदाकारी हो, मैं किसी ना-नुकुर की गुंजाइश नहीं देखती. मेरा यह भी मानना है कि यह निर्देशक को तय करना है कि किसे किस भूमिका में उतारा जाए. हम बूढ़े या सांवले लोगों की तौहीन नहीं कर रहे. मैं हमेशा लोगों को ताकत देने की कोशिश करती हूं. मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म देखेंगे तो इसे समझेंगे. मैं ऐसा कुछ नहीं कर रही हूं जो समाज या औरत के खिलाफ हो.

क्या 2019 की आखिरी तिमाही में भूमि को देख-देख ऊब जाने का कोई खतरा है?

आप मुझे अलग-अलग रूप में देखेंगे. मुझे यकीन है कि मैं दर्शकों को ऐसा महसूस करने का मौका नहीं दूंगी कि बार-बार वही चेहरा सामने है.

***

Advertisement
Advertisement