एक्टर डायरेक्टर एंडी सर्किस की मोगली का निर्माण डिज्नीज की लाइव एक्शन/कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज तकनीक से बनी द जंगल बुक के साल भर पहले शुरू हो चुका था. लेकिन वह जॉन फेवरो के डिज्नी प्रोडक्शन के सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो साल बाद 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी और हिंदी में साथ-साथ रिलीज हो रही है.
फिल्म में बलू नाम के भालू का किरदार भी निभा रहे सर्किस फेवरो की 2016 की सुपरहिट फिल्म के मुकाबले देरी या उसके साथ तुलना से कतई चिंतित नहीं. वैसे, डिज्नी की द जंगल बुक भारत में एवेंजर्सः द इन्फिनिटी वार से पहले तक हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी. मोशन पिक्चर के किरदारों को सजीव पेश करने में माहिर सर्किस मानते हैं कि ज्यादा समय मिलने से उनकी फिल्म ज्यादा दमदार और मनोरंजक बन गई है.
बकौल सर्किस, "हमारे ज्यादातर दृश्यों में जानवर क्लोज-अप में हैं.'' यह खोई पहचान की कशमकश और जड़ों से जुड़ाव की भावनात्मक जरूरत की कहानी पेश करती है जिसमें जानवर असली पशु प्रवृत्ति में सामने आते हैं. उनकी कहानी जंगल के अंधेरे ठिकानों और मुश्किल जिंदगी का संघर्ष बयां करती है. वे कहते हैं कि मशहूर कलाकारों ने इसके लिए अंग्रेजी और हिंदी में आवाज दी है.
अंग्रेजी में क्रिश्चियन बेल ने बघीरा चीता, केट ब्लैंकेट ने सांप का और बेनेडिक्ट कंबरबैच ने बाघ शेर खान के किरदार को आवाज दी है. हिंदी डबिंग में अभिषेक बच्चन ने बघीरा को, करीना कपूर खान ने का को, अनिल कपूर ने बलू और माधुरी दीक्षित ने मोगली की मां भेडिय़ा को आवाज दी है.
मोगली का सबसे बड़ा आकर्षण है रोहन चंद, जिसका शरीर ऐसे बच्चे की संभावित शारीरिक बनावट से बहुत मेल खाता है जो भेडिय़ों के बीच पला-बढ़ा हो. यह चुनौतीपूर्ण भूमिका थी, पर दुबले-पतले रोहन ने पहली ही प्रमुख भूमिका में जादू कर दिया है. जानवरों में सफेद भेडिय़ा भूत (लुई एशबॉर्न सर्किस) और हमेशा दांवपेच करने वाला लकड़बघ्घा तबाकी देखने में दिलचस्प हैं और रोचक बातें करते हैं.
***