हेट स्टोरी-4 की अभिनेत्री इहाना ढिल्लों से नवीन कुमार की बातचीत
एक इरॉटिक फिल्म से आपने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली है.
हेट स्टोरी-4 में इरॉटिक कहानी है पर यह इरॉटिक फिल्म नहीं है. इसमें मेरा कैरक्टर बेहद दमदार है. एक ऐक्टर के तौर पर मुझे अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छा कैरेक्टर चाहिए था जो इस फिल्म में मिला. मैंने अपना रोल आकर्षक तरीके से प्ले किया है. बॉलीवुड में एंट्री के लिए यह फिल्म मेरी बेहतरीन पसंद है.
सेक्सी हीरोइन के तौर पर इस फिल्म में उर्वशी रौतेला से आपका कड़ा मुकाबला है.
इसे मैं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा मानती हूं. लोगों को उर्वशी का भी काम पसंद आ रहा है और मेरा भीं. दर्शक बताएंगे, वे दोनों में से किसे ज्यादा पसंद करते हैं.
नास्तिक फिल्म में भी आपने अर्जुन रामपाल के साथ सनसनी पैदा करने वाला एक आइटम सांग किया है.
यह गाना फिल्म का एक हिस्सा है. इसमें फिल्म की पूरी कहानी है. इसे आइटम नंबर नहीं कह सकते. अच्छा गाना है इसलिए मैंने इसे किया है.
एक्सपोज को लेकर आपकी क्या राय है?
एक्सपोज कंफर्ट लेवल पर हो तो कोई दिक्कत नहीं. इस बारे में डायरेक्टर का विजन भी साफ होना चाहिए. हेट स्टोरी-4 के डायरेक्टर विशाल पंड्या ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मुझे क्या करना है, जिससे मैं बोल्ड सीन में काफी सहज थी.
आपकी आदर्श हीरोइनें कौन हैं?
हीरोइनें तो बहुत हैं पर मुझे प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पाडुकोण बहुत पसंद हैं. मैं इन दोनों की तुलना भी नहीं कर सकती. दोनों ने बेहतरीन रोल किए हैं. इनकी तरह ही मैं भी अलग-अलग तरह के रोल करना चाहती हूं.
***