scorecardresearch

उर्दू शेरो-शायरी के सभी रंग मिलेंगे यहां, खिड़की तो खोलिए

इन किताबों में कुछ ग़ज़लें हलकी हैं और कुछ शुतुरगुरबे भी दिख जाएंगे. लेकिन इनकी ख़ूबी यह है कि मुश्किल लफ़्जों के अर्थ शेर के नीचे ही दिए गए हैं. फ़ुरसत के लम्हों में ऐसी किताबों का साथ अच्छा होगा

कुछ किताबेंः अब मैं अक्सर नहीं रहता
कुछ किताबेंः अब मैं अक्सर नहीं रहता

उर्दू शेरो-शायरी के बारे में एक राय है कि बेहतरीन लिखने वाले अब जिंदा नहीं हैं. शायरी सिर्फ मुशायरों तक सीमित है और मयारी शायरी न कही जा रही है, न ही उसके कद्रदान हैं. लेकिन ऐसा कतई नहीं है और उर्दू साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से बेहतर इसे कोई नहीं जानता.

इंटरनेट पर उर्दू साहित्य के सबसे बड़े भंडार रेख़्ता ने जब रेख़्ता बुक्स के जरिए ग़ज़ल उसने छेड़ी सीरीज की शुरुआत की तो उसमें केवल पुराने और दिवंगत गजलगोयों की रचनाओं को चुना गया, जिनमें कुछ वाकई नायाब हैं.

इसके साथ ही महसूस किया गया कि इस उपमहाद्वीप में कई शायर अच्छी शायरी कर रहे हैं और यही नहीं, नए शायर भी उभर रहे हैं. लिहाजा, ''रेख़्ता नुमाइंदा कलाम" और ''रेख़्ता हर्फ-ए-ताज़ा" सीरीज शुरू की गई. इनके तहत पिछले महीने जश्न-ए-रेख़्ता में चार किताबों का विमोचन हुआः अब मैं अक्सर नहीं रहता (अनवर शुऊर), खिड़की तो मैंने खोल ही ली (शारिक़ कैफ़ी), मौसम इतना सर्द नहीं था (जुल्फ़िकार आदिल) और सभी रंग तुम्हारे निकले (सालिम सलीम).

शुरुआत अनवर शुऊर के इस शेर से कीजिए, जिससे उनका परिचय खुद हो जाता हैः ''ये मत पूछो कि कैसा आदमी हूं/करोगे याद, ऐसा आदमी हूं. मेरा नाम-ओ-नसब क्या पूछते हो/जलील-ओ-ख़्वार-ओ-रुसवा आदमी हूं." इसके बाद वे पाठकों को मानो आईना दिखा देते हैः ''तआरुफ और क्या इसके सिवा हो/कि मैं भी आप जैसा आदमी हूं."

अब आप मीर को याद कीजिए कि उन्होंने पूरब के साकिनों से अपना तआरुफ कैसे कराया था. लेकिन अनवर यूसुफ़ ज़ई पठान हैं और उनके तआरुफ का तरीका जुदा होना लाजिमी है. जगह-जमाना अलग, लिहाजा गुफ्तगू का तरीका अलग है लेकिन पूरे अदब और शाइस्तगी के साथ वही बेलौस अंदाज बरक़रार है.

                                 

शुऊर के पास ख्याल है तो उसे इजहार करने के लिए उनके पास अल्फाज़ की कमी नहीं है. एक और बानगी देखिएः ''नाज़ुकों के नाज़ उठाने के बजाए/नाज़ुकों से नाज़ उठवाता हूं मैं...मुझसे लिखवाए कोई हज्व-ए-शराब (शराब की बुराई)/मयकदों में क़र्ज़ की पीता हूं मैं." मैं अक्सर नहीं रहता में कुल 119 ग़ज़लें और कुछ शेर हैं. इनमें से ज्यादातर ग़ज़लें लोगों को भा जाएंगी और उनकी ज़बान पर चढ़ जाएंगी.

शारिक़ कैफ़ी के लिए शायरी ''अपनी ज़ात और कायनात से टकराने और इसके नतीजे में पैदा होने वाली आहटों को सुनने, महसूस करने और फिर काग़ज़ पर उतार देने का नाम है." बरेली में रहने वाले कैफ़ी अकेले में नहीं, भीड़ में रहते हुए शायरी करते हैः ''भीड़ में जब तक रहते हैं जोशीले हैं/अलग अलग हम लोग बहुत शर्मीले हैं."

मौजूदा दौर में कैफ़ी के इस शेर को भीड़ की मानसिकता दिखाने के लिए भी उद्धृत कर सकते हैं, लेकिन शायर उस भीड़ में भी अलग तरह से सोचता है. उन्हें अपनी ज़बान का इस कदर हुनर हासिल है कि पूरे विश्वास के साथ कहते हैः ''ज़रा क़ुर्ब (निकटता) मयस्सर तो आए उसका मुझे/कि उसके बाद ज़बां का हुनर ही चलता है." खिड़की तो मैंने खोल ली में 82 ग़ज़लें, चंद शेर और 21 नज़्में हैं. नज्में—वो बकरा फिर अकेला पड़ गया है", ''मरने वाले से जलन", ''माहौल बनाने वाले जुमले", आदि—एक से बढ़कर एक हैं.

युवा ग़ज़लगो सालिम सलीम की किताब सभी रंग तुम्हारे निकले (हर्फ़-ए-ताज़ा) की पहली ग़ज़ल का पहला शेर देखिए और अंदाजा लग जाएगा कि नई नस्ल कैसे सोच रही हैः ''बदन बनाते हैं थोड़ी सी जां बनाते हैं/हम उसके इश्क में कार-ए-जहां बनाते हैं." वे अपने जज्बात को लफ्जों में खूबसूरती से ढालते हैः ''किसी के हिज्र ने पत्थर बना दिया था हमें/बदन में वस्ल के दिन थरथरी नहीं आई." सलीम अभी इस हलके में नए हैं लेकिन उनके शेर परिपक्व हैं. ''हर इक वजूद कोई हादसा वजूद का है/जो सच कहें तो यही फलसफा वजूद का है."

यह लाजवाब शेर इतना अर्थपूर्ण है कि इसे बार-बार उद्धृत किया जा सकता है. किताब की फेहरिस्त बताती है कि इसमें कुल 94 ग़ज़लें और कुछ शेर हैं, लेकिन समीक्षा की प्रति में पेज 65 से 79 तक की ग़ज़लें अनवर शुऊर की हैं!

मुल्तान के ज़ुल्फ़िक़ार आदिल पेशे से मकेनिकल इंजीनियर हैं, लिहाजा उनकी इस बात पर ताज्जुब नहीं होता, ''शायरी क्या होती है...मुझे आज भी नहीं मालूम." लेकिन जब हर्फ़-ए-ताज़ा सीरीज की दूसरी किताब मौसम इतना सर्द नहीं था के पन्ने पलटेंगे तो आपको अलग तरह की शायरी नजर आएगीः ''बैठे बैठे इसी ग़ुबार के साथ/अब तो उडऩा भी आ गया है मुझे." या ''तुम मुझे कुछ भी समझ सकते हो/कुछ नहीं हूं तो ग़नीमत समझो." इसमें आदिल की 77 ग़ज़लें और चंद शेर हैं.

इन किताबों में कुछ ग़ज़लें हलकी हैं और कुछ शुतुरगुरबे भी दिख जाएंगे. लेकिन इनकी ख़ूबी यह है कि मुश्किल लफ़्जों के अर्थ शेर के नीचे ही दिए गए हैं. फ़ुरसत के लम्हों में ऐसी किताबों का साथ अच्छा होगा.

***

Advertisement
Advertisement