scorecardresearch

'शूटआउट एट वडाला' में आइटम नंबर करेंगी सनी लियोन

इन दिनों आइटम गर्ल्‍स का बोलबाला है और इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोन भी इस राह पर चल निकली हैं.

पोर्न स्टार सनी लियोन
पोर्न स्टार सनी लियोन
अपडेटेड 12 मार्च , 2013

इन दिनों आइटम गर्ल्‍स का बोलबाला है और इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोन भी इस राह पर चल निकली हैं. खबर है कि सनी शूटआउट ऐट वडाला में आइटम सांग कर रही हैं. सनी ने गाने के लिए जोर-शोर से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

डायरेक्टर संजय गुप्ता की इस फिल्म के गाने में वे घाघरा-चोली में होंगी और उनके साथ 50 अन्य डांसर भी थिरकेंगे. सनी को अभी तक बड़े परदे पर ठुमके लगाते हुए नहीं देखा गया है. उनके डांस से जुड़ी जो कुछ यादें हैं तो वे बिग बॉस से जुड़ी हैं.

अहमद खान इस आइटम सांग के कोरियोग्राफर हैं. यही नहीं, सनी ने दिसंबर, 2012 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बॉलीवुड हस्तियों की लिस्ट में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है.

Advertisement
Advertisement