scorecardresearch

तमन्ना भाटिया: धड़कते दिलों की तमन्ना

तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट और हुस्न का जलवा दिखाने के बाद तमन्ना अब बॉलीवुड के आंगन में. अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म हिम्मतवाला आने वाली है.

तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया
अपडेटेड 24 फ़रवरी , 2013

लंबा कद. संगमरमर-सी काया. बिजली गिराती अदाएं और बला का डांस. उनके डांसिंग टैलेंट के कायल सुपरस्टार रितिक रोशन उन्हें बार्बी गर्ल कहते हैं तो श्रीदेवी उनके डांस की तारीफ करते अघाती नहीं. फिल्म हिम्मतवाला के डायरेक्टर साजिद खान तो उनके अगली श्रीदेवी होने का ऐलान तक कर चुके हैं.

साउथ में अपने गोरे बदन के कारण 'मिल्की ब्यूटी’ और 'क्वीन ऑफ कॉलीवुड’ जैसे टाइटल्स से नवाजी गईं युवा सनसनी तमन्ना भाटिया सात साल बाद बॉलीवुड में अपनी अदा और हुस्न की बिजलियां गिराने जा रही हैं. वे 1980 के दशक में आई जीतेंद्र-श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला के रीमेक में अजय देवगन की हीरोइन हैं. तमन्ना कहती हैं, ''मुझे करियर के शुरू में जो भी काम मिला, उसे किया और जी-जान के साथ किया क्योंकि उस समय लिमिटेड ऑप्शंस में से ही चुनना होता है.’’

मुंबई की रहने वाली इस पंजाबी कुड़ी को बचपन से ही ऐक्टिंग का शौक था. वे 12 साल की उम्र से थिएटर करने लगी थीं. उनके स्कूल में एक प्रोड्यूसर के बच्चे भी पढ़ते थे. जब उस प्रोड्यूसर ने उन्हें स्कूल के सालाना जश्न में देखा तो अपनी अगली फिल्म में ले लिया. इस तरह साढ़े तेरह साल की उम्र में ही उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली. फिल्म का नाम था चांद सा रोशन चेहरा (2005).

तमन्ना इससे जुड़ा एक दिलचस्प वाकया बताती हैं, ''जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो मेरे बोर्ड एग्जाम थे. डेढ़ साल तक फिल्म की शूटिंग में बिज़ी रहने के बाद भी मेरे 73 प्रतिशत माक्र्स आए.” फिल्म तो नहीं चली. मगर बचपन से ही हीरोइन बनने की हसरत रखने वाली तमन्ना ने हार नहीं मानी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया. वे फेयर ऐंड लवली के एक विज्ञापन को साउथ की ओर जाने की वजह मानती हैं. वे कहती हैं, ''फेयर ऐंड लवली के ऐड में अधिकतर साउथ इंडियन लड़कियां रहती हैं और साउथ में इन ऐड्स को काफी देखा भी जाता है. बस, मैंने इस ऐड में काम किया और वहां लोगों ने मुझे देखा.”Tamanna

बारहवीं क्लास तक पढ़ीं तमन्ना के करियर में उनकी पहली तीन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर दम तोडऩे के बाद डायरेक्टर शेखर कमुला की हैपी डेज (2007) से बदलाव आया. कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म ने उन्हें आंध्र प्रदेश के युवा दिलों की धड़कन बना डाला. उनका फलसफा है कि काम करते रहो. इस पर अमल करते हुए वे तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर आगे बढ़ती रहीं. नतीजा, सात साल में वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की चहेती बन गई हैं. वे कुछ हद तक इस कामयाबी का श्रेय अपने नाम Tamanna से Tamanna(ah) की स्पेलिंग में बदलाव को भी देती हैं.

यह 23 वर्षीया अदाकारा तेलुगु के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी है: चिंरजीवी के बेटे राम चरण तेजा (रच्छा), चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण (कैमरामैन गंगा तो रामबाबू), अलु अर्जुन (बदरीनाथ), जूनियर एनटीआर (ऊसरावेली), नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य (100 परसेंट लव) और प्रभास (रेबल). मगर नई-नवेली तमन्ना के लिए हैदराबाद का शुरुआती सफर आसान नहीं रहा. उस समय उन्हें न तेलुगु और न ही तमिल आती थी.

अमूमन साउथ का रुख करने वाली अधिकतर उत्तर भारतीय हीरोइनें तमिल या तेलुगु नहीं सीख पातीं जबकि तमन्ना ने ट्यूटर रखकर दोनों भाषाएं सीखीं. फिल्म समीक्षक और तमन्ना के करियर पर लंबे समय से नजर रखने वाली रिंकू गुप्ता कहती हैं, ''वे डेडिकेशन, डिसिप्लिन, हार्ड वर्क और प्रोफेशनलिज्म में यकीन करती हैं.”

अब वे सुपरस्टार अजय देवगन के साथ आ रही हैं. उनका फिर से बॉलीवुड में आना उनकी मेहनत का ही नतीजा है. तमन्ना कहती हैं, ''इन दिनों साउथ फिल्मों के रीमेक काफी बन रहे हैं. बस, ऐसी किसी साउथ की फिल्म में साजिद खान और वासु भगनाणी ने मुझे देखा था. वे मुझसे मिले और मुझे चुन लिया.” इस वापसी के लिए साजिद खान की फिल्म से बेहतर और क्या हो सकता था. हिम्मतवाला को एक बड़ा मौका मानते हुए तमन्ना बताती हैं, ''नैनों में सपना...सांग शूट करना मजेदार एक्सपीरिएंस था.

मैंने इसकी शूटिंग के हर लम्हे को इंजॉय किया है.” काम को लेकर यह जुनून ही तो है जिससे उनके साथ काम करने वाले डायरेक्टर उनके प्रोफेशनलिज्म के कायल हैं. साजिद के मुताबिक, ''तमन्ना पूरी तरह प्रोफेशनल हैं. वे मेहनती और अनुशासित हैं. अगर शूटिंग सुबह छह बजे है तो वे सेट पर मेकअप के साथ उस समय मौजूद रहेंगी. उनके साथ काम करना बढिय़ा अनुभव रहा है. मेरी बात याद रखिएगा—वे बॉलीवुड की अगली श्रीदेवी हैं.”

बचपन से ही श्रीदेवी और माधुरी दीह्नित को अपना रोल मॉडल मानने वाली तमन्ना योग करती हैं और इंडियन फूड की शौकीन हैं. फिल्में देखना, डांसिंग और बुक्स पढऩा उनके शौक हैं. कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें शायरी करने और पतंगें उड़ाने में भी मजा आता है. अपने नाम तमन्ना की तरह ही उन्हें बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड जीतने की तमन्ना है.

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में आठ डिजिट में चार्ज करने वाली इस अदाकारा का मानना है कि अगर उन्हें यह यकीन हो कि उनका रोल नेशनल अवार्ड जीतेगा तो वे उसके लिए अपनी फीस को कुछ कम भी कर सकती हैं. उनका ड्रीम रोल है, संजय लीला भंसाली का डायरेक्शन हो और रितिक रोशन उनके हीरो. तमन्ना मानती हैं कि आज जिस तरह का पॉजिटिव रिस्पॉन्स उन्हें मिल रहा है उससे लगता है कि उनकी मेहनत रंग ले आई है.

Advertisement
Advertisement