scorecardresearch

पुरुष मेरे लिए टिशू पेपर की तरह: सोना हेडन

सोना हेडन को उनके भड़काऊ आइटम सांग्स के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी ही बात भी कर दी है. 33 वर्षीया तमिल ऐक्ट्रेस ने तमिल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में पुरुषों की तुलना टिशू पेपर से कर दी है.

सोना हेडन
सोना हेडन
अपडेटेड 24 नवंबर , 2012

सोना हेडन को उनके भड़काऊ आइटम सांग्स के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी ही बात भी कर दी है. 33 वर्षीया तमिल ऐक्ट्रेस ने तमिल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में पुरुषों की तुलना टिशू पेपर से कर दी है.

उन्होंने कहा, ''मैं सेक्स के लिए उनका इस्तेमाल टिशू पेपर की तरह करती हूं और इस्तेमाल के बाद फेंक देती हूं.” उनके तेवर आगे भी बरकरार रहे. उन्होंने शादी और भारतीय परिवार के विचार को भी सिरे से खारिज कर दिया.

इसने पुरुषों के अहम को ठेस पहुंचाई और चेन्नै की एसोसिएसन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ मैन मामले को कोर्ट में ले गई है और उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की गुहार लगाई है. यही नहीं कोर्ट से उनके घर के बाहर प्रदर्शन की इजाजत भी मांगी है.

Advertisement
Advertisement