इस बार झंडु की जगह फेविकोल ने ले ली है. सो मुन्नी मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि करीना कपूर ठुमके लगाती दिखेंगी.
यहां जिक्र दबंग-2 के फेविकोल आइटम सांग का हो रहा है जिसमें बेबो अपनी अदाओं के जलवे दिखाएंगी. वे नवंबर के पहले हफ्ते में इस गाने की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
शादी के बाद उनकी पहली रिलीज तलाश होगी. इस दौरान वे गाने की शूटिंग के साथ ही फिल्म के प्रमोशन में भी व्यस्त रहेंगी. देखें, शादी के बाद उन्हें कामयाबी किस रोल में मिलती है. गुडलक बेबो.