scorecardresearch

आवरण कथाः चुपचाप कामयाब खिलाड़ी

जनवरी में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ तेजी से बढ़ते और बेहद प्रतिस्पर्धी पेंट उद्योग में कदम रखा.

कुमार मंगलम
कुमार मंगलम
अपडेटेड 8 नवंबर , 2021

3. कुमार मंगलम, बिड़ला, 54 वर्ष, चेयरमैन, आदित्य बिड़ला ग्रुप

क्योंकि उन्होंने महामारी के दौरान देश की विकास गाथा में समय से पहले निवेश किया, जब 45 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा के आदित्य बिड़ला ग्रुप ने बीते 12 महीनो में ही नए पूंजीगत खर्चों में 5 अरब डॉलर (37,500 करोड़ रुपए) के निवेश की प्रतिबद्धता जाहिर की

क्योंकि उनकी कंपनियों ने शेयरधारकों के लिए लगातार संपदा का निर्माण किया और इस साल समूह ने मध्य अक्तूबर तक 73.5 अरब डॉलर (करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूंजीकरण के साथ इस मामले में दूसरी सबसे तेज वृद्धि दर्ज की

क्योंकि टेलीकॉम क्षेत्र की सेहत को लेकर केंद्र को लिखी एक चिट्ठी और वोडाफोन-आइडिया की परेशानियों को सामने रखते हुए अधिकारियों और नीति निर्माताओं के साथ उनकी बैठकों सरीखे सही वक्त पर किए गए हस्तक्षेपों ने भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के लिए कई राहत उपायों का रास्ता तैयार किया

क्योंकि समूह की ध्वजवाहक कंपनी ग्रासिम, जो आजादी के 10 दिन बाद जन्मी थी, 75 की हो चुकी है और टेक्सटाइल, केमिकल्स और सीमेंट सरीखे क्षेत्रों में 10 अरब डॉलर (75,000 करोड़ रुपए) की सालाना बिक्री के साथ फल-फूल रही है

क्योंकि वे देश के एथनिक फैशन और पारंपरिक शिल्पकारी को न्यूयॉर्क के अमीर इलाकों में ले जा रहे हैं. बीते 18 महीनों में समूह ने सब्यसाची, तरुण तहिलियाणी और शांतनु ऐंड निखिल सरीखे मशहूर लक्जरी ब्रांड हासिल किए

क्योंकि जनवरी में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ तेजी से बढ़ते और बेहद प्रतिस्पर्धी पेंट उद्योग में कदम रखा

पर्यावरण मित्र समूह की कंपनी अल्ट्राटेक फरवरी में ग्रीन बॉन्ड के जरिए वैश्विक पूंजी उगाहने वाली भारत की पहली और एशिया की दूसरी कंपनी बनी

उजला भविष्य आदित्य बिड़ला ग्रुप समर्थित बिट्स पिलानी ने जनवरी में मुंबई में वैश्विक संकाय सदस्यों के साथ विश्वस्तरीय बिजनेस स्कूल बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट शुरू किया
तेज कदम समूह के स्टुडियो अप्लॉज ने बीते साल स्कैम 1992, होस्टेज, क्रिमिनल जस्टिस सरीखे देखने लायक शो के साथ ओटीटी क्षेत्र में उथल-पुथल मचा दी

पापा की दुलारी बेटी अनन्या ने ओलंपिक से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ खुशी का गीत जारी किया.

Advertisement
Advertisement