scorecardresearch

आवरण कथाः परिवार पहला प्यार

पहले कभी परिवार के लिए वक्त नहीं था? अच्छा, तो अब वह अवसर आ गया है कि संबंधों को प्रगाढ़ बनाते हुए मुश्किल का यह समय काटा जाए

यादों की बारात मोहित और संध्या जैन आर्ट गैलरी मालिक, गृहिणी
यादों की बारात मोहित और संध्या जैन आर्ट गैलरी मालिक, गृहिणी
अपडेटेड 30 मार्च , 2020

इंडिया टुडे टीम

1 खाना पकाने और बोर्ड गेम्स खेलने के अलावा, अपने कला संग्रह का कैटलॉग बनाने और पुरानी तस्वीरों को एल्बमों में सजाने का काम कर रहे हैं

शिवानी जैन गृहणी हैं और धूमिमल आर्ट सेंटर के मालिक अपने पति मोहित जैन के साथ दिल्ली में रहती हैं. शिवानी बताती हैं, ''मेरे पति और मुझमें एक-दूसरे के लिए बहुत कम धैर्य है, इसलिए आइसोलेशन में रहना हमारे लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है.''

हालांकि, उनकी शादी को 20 साल हो चुके हैं लेकिन घर में बंद रहने के दौरान लगा कि यह समय बहुत लंबा है. इसलिए दोनों इस पर सहमत हुए कि कुछ ऐसे रास्ते तलाशे जाएं जिनसे एक दूसरे के काम और दायरे में दखल न हो और आपसी मिठास भी बढ़े. शिवानी कहती हैं, ''बस दूसरे दिन, हमने हनीमून की तस्वीरें देखीं जो हनीमून से लौटने के बाद कभी नहीं देखी थीं. हमने हनीमून की सभी तस्वीरें निकालीं और उन्हें एल्बमों में सजाना करना शुरू कर दिया.'' मोहित कहते हैं, ''यही बात हमारे कला संग्रह के लिए भी है.

हमने अपने संग्रह का कैटलॉग बनाना शुरू किया है. यह वास्तव में बहुत मजेदार है.'' दोनों ने घर को फिर से सजाना भी शुरू कर दिया है. शिवानी कहती हैं, ''उनके पास कभी समय ही नहीं था और मैं यह काम अकेले नहीं करना चाहती थी.

अब हम दोनों ने कई बदलावों पर काम शुरू किया है.'' साथ में खाना बनाना भी शुरू किया है. 17 साल की बेटी और 12 साल के बेटे के साथ ऊनो और मोनोपॉली जैसे गेम खेल रहे हैं.

***

Advertisement
Advertisement