scorecardresearch

कोरोना संकटः अनिश्चित होती मांग

सर्दी का मौसम लंबा खिंचने से उनका पूरा माल बिक गया. मगर अब अगले सीजन की तैयारी करते हुए वे आगे नहीं बढ़ सकते क्योंकि पसंदीदा स्रोतों से सहायक चीजों की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है.

उधड़ती सिलाई विनोद थापर लुधियाना में खाली पड़ी फैक्टरी में
उधड़ती सिलाई विनोद थापर लुधियाना में खाली पड़ी फैक्टरी में
अपडेटेड 24 मार्च , 2020

विनोद थापर

66 वर्ष

चेयरमैन, निटवियर क्लब, लुधियाना

निटवियर या बुने हुए कपड़ों के उद्योग में 70 फीसद फाइबर और करीब सभी सहायक माल चीन से आता है. मगर सप्लाई की अनिश्चितताओं को देखते हुए कई कारोबारियों ने इन्हें घरेलू बाजार से खरीदना शुरू कर दिया है, जो महंगे हैं. यही नहीं, यह उद्योग बहुत बड़ी हद तक कामगारों पर निर्भर है और बहुत सारा काम अनियत श्रमिकों से लिया जाता है. जब उद्योग नकदी के संकट की चपेट में है, निर्माता कम कामगारों को जोडऩे और क्षमता से बहुत कम काम करने के लिए मजबूर हो गए हैं.

सर्दी का मौसम लंबा खिंचने से उनका पूरा माल बिक गया. मगर अब अगले सीजन की तैयारी करते हुए वे आगे नहीं बढ़ सकते क्योंकि पसंदीदा स्रोतों से सहायक चीजों की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है और नकदी की कमी के कारण सामान्य क्षमता से काम कर पाना चुनौती बन गया है. लुधियाना निटवियर क्लब के चेयरमैन विनोद थापर कहते हैं, ''सबसे बड़ी चिंता हालांकि मांग की अनिश्चितता को लेकर ही है.'' एमएसएमई क्षेत्र का बड़ा हिस्सा इसी परेशानी से दोचार है.

इस बीच लुधियाना की एवन साइकल्स के ओंकार पाहवा कहते हैं कि उनकी साइकलों के वितरक ऑर्डरों से पीछे हट रहे हैं. चीनी विक्रेताओं के साथ सप्लाई की मुश्किलों को तेजी से सुलझाने के बाद साइकल निर्माता मौसमी मांग का फायदा उठा पाने की उम्मीद कर रहे थे. मगर महामारी से मांग ठप पड़ गई है.

32%

हिस्सा है बुने हुए वस्त्र उद्योग का कपड़ों के कुल निर्यात में.

***

Advertisement
Advertisement