बिखरे
सपनों को जोडऩा वे जानते हैं, अधूरे वादों को पूरा करना भी जानते हैं. वे
खत्म हो चुकी उम्मीदों को फिर से जगाना अच्छी तरह जानते हैं. समाज की
पुरातनपंथी सोच के कारण जो खाई बनी है वे उसे पाटते हैं. ये उस भारत के
युवा लोग हैं जिनकी 65 फीसदी जनसंख्या 35 साल से कम उम्र के लोगों की है और
जहां के कुल 81.4 करोड़ मतदाताओं में से 15 करोड़़ मतदाता आगामी लोकसभा
चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इनमें से एक हैं 21
साल के मुस्तफा हाशमी, जो नाले में भोजन खोजते एक व्यक्ति को देख इतने
व्यथित हो गए कि उन्होंने जरूरतमंद लोगों को एक वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने
को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है. मुंबई में बार-बार घर बदलने के
झंझट और किराए के नए घर के लिए ब्रोकर को अच्छी-खासी रकम चुकाने से आजिज आ
चुकी 24 वर्षीया पंखुड़ी श्रीवास्तव ने अन्य युवाओं को इस तरह की परेशानी से
बचाने की खातिर भारत का पहला फ्री रूममेट सर्च इंजन बना डाला. 30 साल की
जुबली बरुआ ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों की दुनिया बदलने में जुटी हैं. पेशे से
गायिका जुबली ने संगीत की दुनिया में इन खास बच्चों के लिए जगह बनाने को ही
अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया है. इन्हीं की तरह 28 वर्षीय कबीर चड्ढा ने
अपने आप में सिमट चुके वृद्घ लोगों की नीरस जिंदगी में फिर से रंग भरने का
बीड़ा उठाया है.
किसी भी आम युवा की तरह ये लोग भी अपनी जिंदगी और अपने
करियर में रम सकते थे लेकिन इन्होंने दूसरा रास्ता चुना और दूसरों के लिए
जीना सीखा. बंगलुरू में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी पढ़ाने वाले
चंदन गौड़ा कहते हैं, ‘‘भारत की यह खुशकिस्मती है कि यहां हमेशा से ऐसे लोग
रहे हैं जो कुछ मौलिक करने और बदलाव लाने की खातिर गैर-परंपरागत तरीकों को
अपनाते हैं. उन असाधारण लोगों को याद कीजिए जो भक्ति आंदोलन, स्वतंत्रता
संग्राम या 1960 के बाद के भारत में हुए अनेक सामाजिक आंदोलनों से जुड़े हुए
थे.’’ कुछ नया और विरोधाभासी करने की उनकी मौलिक कोशिशें दरअसल वास्तविकता
में लोकतंत्र का विस्तार ही हैं. बदलाव लाने के लिए बेताब ये युवा बदलाव
के दौर से गुजर रहे भारत का एक अहम हिस्सा हैं.
कबीर चड्ढा, 28 वर्ष
सामाजिक उद्यमी
एपक एल्डर केयर, गुडग़ांव के संस्थापक
कबीर
चड्ढा अपनी दादी के पास अमेरिका से वापस आए तो यह देखकर बहुत परेशान हुए
कि बुढ़ापे ने उन्हें निस्तेज कर रखा था. कबीर ने दादी को इंग्लिश सीखने की
क्लास जाने और टहलना शुरू करने के लिए प्रेरित किया. स्टैनफोर्ड के इस
ग्रेजुएट ने जल्द ही दूसरे बुजुर्ग लोगों को सक्रिय और व्यस्त रखने में मदद
के लिए एपक एल्डर केयर की शुरुआत की. चड्ढा कहते हैं, ‘‘2026 तक 80 से
अधिक उम्र के भारतीयों की संख्या लगभग 2 करोड़ हो जाएगी.’’ इसलिए उनकी
देखभाल करने के लिए संस्थान बनाए जाने की तत्काल आवश्यकता है.
लॉन्च
पैड: दिल्ली में पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक एनआरआइ महिला ने अपनी मां
और बड़ी बहन के लिए एपक की घर पर देखभाल की सेवाओं की मांग की.
झटका: सालभर तक वेतन नहीं मिला. वे कहते हैं, ‘‘एक उद्यमी को भी वेतन मिलना चाहिए.’’
लक्ष्य: डिमेंशिया की देखभाल में एपक की वैश्विक पहचान बनाना.
दूसरी ओर शुरुआती भाग-दौड़ ने उन्हें पूरी तरह थका दिया है.
‘‘कबीर
ने वृद्घ लोगों के लिए जिस तरह की सर्विस की शुरुआत की है, आज के दौर में,
भारत में उसकी सख्त जरूरत है.’’ डॉ.सतीश चावला, जेरिएट्रिक्स
साइक्रियाट्रिस्ट, गुड़ग़ांव
अदिति गुप्ता, 29 वर्ष
सामाजिक उद्यमी
मेंस्ट्रूपीडिया, अहमदाबाद की सह-संस्थापक
समाज
के कुछ वर्गों में मासिक धर्म से संबंधित मिथ्या धारणाएं प्रचलित देख
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की इस पूर्व छात्रा ने इसी को अपने शोध का
विषय बना लिया. इसके बाद, युवतियों को मासिक धर्म के बारे में समझाने के
लिए अदिति ने अपनी दोस्त तुहिन पॉल के साथ मिलकर शोध को कॉमिक स्ट्रिप में
बदल दिया. फिर इसका परीक्षण मेहसाणा, अहमदाबाद और रांची के स्कूलों में
किया. प्रतिक्रियाओं से उत्साहित होकर उन्होंने अगस्त, 2013 में
मेंस्ट्रूपीडिया की शुरुआत की. वेबसाइट यौवन, मासिक धर्म और गर्भावस्था की
जानकारी मुहैया कराती है. इसे 195 देशों से 70,000 से ज्यादा हिट मिले हैं.
फंड: इस प्रोजेक्ट के लिए दुनियाभर के 75 शहरों से 176 लोगों ने क्राउड फंडिंग के माध्यम से 5.15 लाख रु. जुटाए हैं.
आगे की योजना: कॉमिक स्ट्रिप का 15 भाषाओं में अनुवाद और वर्कशॉप किट तैयार करना.
इनसे
सीखें: वे ‘‘क्राफ्ट एडिक्ट’’ हैं. घरेलू कबाड़ का इस्तेमाल कर चीजें बनाती
हैं और उसका तरीका ऑनलाइन पोस्ट करती हैं.
‘‘अदिति
उन छात्रों और पेशेवरों के लिए प्रेरणा हैं जो अपने डिजाइन कौशल का
इस्तेमाल करते हुए समाज हित से जुड़े किसी काम में हाथ बंटाना चाहते हैं.’’
अनीशा मल्होत्रा, आइडीसी,आइआइटी, बॉम्बे
मुस्तफा हाशमी, 21 वर्ष
सामाजिक उद्यमी
ग्लो टाइड, हैदराबाद के संस्थापक
नाले
से खाने की चीज बीनते एक आदमी को देखकर उद्वेलित हुए इंजीनियरिंग के इस
छात्र ने जुलाई, 2013 में ग्लो टाइड की शुरुआत की. हर भारतीय को हर रोज एक
वक्त का भोजन सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ यह एनजीओ रेस्तराओं, कैटरर
और कैंटीनों से बचा हुआ भोजन इकट्ठा कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाता है.
फिलहाल हाशमी एक आइटी फर्म की रसोई से भोजन लेते हैं और उसे चेरिश फाउंडेशन
के 45 बच्चों और टोलीचौकी के एक झुग्गी स्कूल और छात्रावास की 150 लड़कियों
के बीच वितरित करते हैं. छह दोस्तों और स्वयंसेवकों की मदद से हाशमी हर
रोज शाम 5 बजे दोनों स्थानों पर भोजन लेकर जाते हैं.
बड़ी कामयाबी हैदराबाद की एक आइटी कंपनी प्रति दिन 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.
पहली
गलती शुरुआत में ग्लो टाइड सड़क पर रहने वाले लोगों को खाना बांटती थी
लेकिन जल्द ही उन्हें यह एहसास हो गया कि वे जो भोजन बांट रहे हैं, वह
जरूरतमंद लोगों की बजाए उन लोगों को मिल रहा है जो खर्च उठाने में सक्षम
हैं.
आगे की योजना हर रोज 30,000 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना. ‘‘एक्सेस फूड मैनेजमेंट अथॉरिटी’’ बन जाना.
दूसरी ओर खाली वक्त में वे धर्म, मनोविज्ञान विषय पढ़ते हैं.
‘‘ऐसे
समय में जब उनकी उम्र के ज्यादातर लोग सिर्फ अपने भविष्य को लेकर फिक्रमंद
हैं, उनका इस नेक उद्देश्य के लिए काम करना काबिले तारीफ है.’’
एम. नीलिमा, संस्थापक, चेरिश फाउंडेशन
अमित कुमार दहिया, 20 वर्ष
खिलाड़ी
सबसे कम उम्र के भारतीय ओलंपिक पहलवान, सोनीपत, हरियाणा
अमित
कुमार दहिया ने अपना पहला स्वर्ण पदक 2003 की नेशनल स्कूल मीट में जीता
था. फिर उन्होंने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में और एक साल बाद जूनियर एशियन
चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते. उनका सबसे बेहतरीन वक्त सितंबर, 2013 में
आया जब बुडापेस्ट की विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता. कुश्ती
गुरु सतपाल के दिल्ली स्थित अखाड़े में प्रशिक्षण लेने के लिए अमित ने 11
साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. कुछ ही दिनों में वे ओलंपियन योगेश्वर
दत्त और सुशील कुमार को टक्कर देने लगे. उन्हें सुशील कुमार का संभावित
उत्तराधिकारी माना जाता है.
पहला दांव: 2012 लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करना.
जवाबी दांव: ‘‘कम आक्रामक’’ नजरिए के चलते 2013 की विश्व चैंपियनशिप का खिताब पाते-पाते रह गए.
अगली चुनौती: ‘‘मेरी पूरी ऊर्जा और मेहनत ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रित होगी.’’
परदे
के पीछे: अखाड़े में उन तक दूध और फल पहुंचाने के लिए उनके दूधिए पिता
नरेंद्र सिंह रोजाना 70 किलोमीटर का सफर तय किया करते थे.
‘‘उनका
पूरा ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित होता है, इसके बल पर वे दुनिया जीत सकते
हैं. वे अपनी गलतियां सहर्ष स्वीकार करते हैं और उनसे सीख लेते हैं.’’
वीरेंद्र कुमार, सतपाल अखाड़ा, दिल्ली के कोच
पंखुड़ी श्रीवास्तव, 24 वर्ष
उद्यमी
सह-संस्थापक और सीएमओ ग्रैबहाउस.कॉम, मुंबई
2010
में भोपाल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुशन करने वाली पंखुड़ी
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के मकसद से मुंबई पहुंच गई थीं. लेकिन
मायानगरी में रहते हुए पांच बार फ्लैट बदलने और ब्रोकरेज फीस के रूप में
अच्छी-खासी रकम खर्च कर उन्हें तगड़ा सबक मिला. इसी अनुभव के चलते जुलाई,
2013 में उन्होंने अपने एक दोस्त 24 वर्षीय प्रतीक शुक्ला के साथ मिलकर
रियल एस्टेट वेबसाइट ग्रैबहाउस.कॉम की शुरुआत की.
पंखुड़ी बताती हैं,
‘‘बहुत-से लोगों ने हमें इस क्षेत्र में प्रवेश न करने की सलाह दी लेकिन
हमें लगा कि हममें कुछ हटकर काम करने का जज्बा है.’’ आज, ग्रैबहाउस न केवल
भारत का पहला मुफ्त रूममेट सर्च इंजन है, बल्कि इसने अपने कार्यक्षेत्र का
विस्तार पुणे तक कर लिया है.
आगे की योजना: प्रोडक्ट को मुफ्त रखते हुए राजस्व अर्जित करने के तरीके खोजना.
तनाव दूर करने के लिए: डांस सीखना.
‘‘ग्रैबहाउस एक ऐसी टीम है जो रियल एस्टेट रेंटल मार्केट से संबंधित हमें जितनी भी जानकारी है उसे उथल-पुथल कर देती है.’’ आंनद लूनिया, संस्थापक और पार्टनर, इंडिया क्वोशेंट
जुबली बरुआ, 30 वर्ष
कलाकार
गायिका, संगीतकार, अभिनेत्री, ऐंकर, मुंबई और गुवाहाटी
दो
साल पहले जुबली को गुवाहाटी में ऑटिज्म से पीड़ित एक बच्चे की मां का फोन
आया जिसमें उसने बताया कि बच्चा जब भी टीवी पर जुबली को देखता है तो खुशी
से नाचने-झूमने और तालियां बजाने लगता है. उनकी तस्वीर देख और गाना सुनकर
खाना आराम से खा लेता है और सो भी जाता है. एक महीने बाद जुबली अचानक बच्चे
से मिलने पहुंच गईं. आज 10 साल का अभिलाष बोरठाकुर उनके साथ स्टेज शो करता
है. सिर्फ वही नहीं, बल्कि उसके अलावा असम के सात और ऑटिज्म से पीड़ित
बच्चे जुबली की उंगली थाम संगीत की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं. वे जुबली
फाउंडेशन भी चलाती हैं. यह पूर्वोत्तर का पहला गैर-सरकारी संगठन है जो अंग
दान के लिए काम कर रहा है.
कामयाबी की ओर: जुबीन गर्ग के साथ स्टेज पर गाना उनके संगीत के सफर का बेहद अहम मोड़ रहा.
अगला
कदम: पूर्वोत्तर में ऑर्गन बैंक बनाना. उनकी एक ख्वाहिश हैः ‘‘मैं
पूर्वोत्तर के लोक संगीत को वैश्विक मंच तक पहुंचाना चाहती हूं.’’
एल्बम:
अपने एल्बम माटी को लेकर वे काफी उत्साहित हैं जिसमें एक गाना भांग के नशे
पर है. इसे उन्होंने सुबह के 3 बजे टॉयलेट में रचा था.
‘‘अंग
दान के लिए जुबली बरुआ की ओर से उठाए गए कदम ने हमारे सामने चुनौती खड़ी की
है जो हमें सबसे बेहतर योगदान करने के लिए प्रेरित करेगी.’’ हेमंता बिस्व सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम
अनु श्रीधरन, 26 वर्ष
सामाजिक उद्यमी
नेक्स्टड्रॉप, बंगलुरू और हुबली की संह-संस्थापक और सीईओ
वे
2011 में अमेरिका से भारत लौटीं और तब उन्होंने कर्नाटक में जल प्रबंधन के
लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया. आज, नेक्स्टड्रॉप पाइप
लाइन के जरिए होने वाली जल-आपूर्ति के बारे में 19,000 लोगों को जानकारी
मुहैया करवा रही हैं. अनु कहती हैं, ‘‘आपको हमें केवल एक मिस्ड कॉल देना
होगा और हम हर रोज पानी की आपूर्ति होने के एक घंटे पहले आपको टेक्स्ट
मैसेज भेजेंगे.’’ वे मुंबई की झुग्गियों में ‘‘हाथ में सेहत’’ नाम से जल और
साफ-सफाई से जुड़े प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुकी हैं.
रुकावट: अनु बताती
हैं, ‘‘जब हमने हुबली में शुरुआत की थी, तब हमारे पास लगभग 10,000 पते थे
लेकिन उन्हें नक्शे पर नहीं ढूंढ पा रहे थे. ऐसी तकनीक विकसित करने में
हमें एक साल लग गया जिसके जरिए नक्शे पर पते और फोन नंबर पता चल सकें.’’
आगे की योजना: बिजली, गैस और शिक्षा जैसे क्षेत्रों की जानकारी शामिल करना. मैसूर तक विस्तार करना.
खाली वक्त मे: वे भरतनाट्यम नर्तकी हैं. ‘‘जब भी मुझे तनाव होता है तो नृत्य ही उसका इलाज करता है.’’
‘‘जल प्रबंधन को लेकर अनु के ज्ञान और जुनून के कारण ही शायद नेक्स्टड्रॉप की टीम आगे बढ़ती जा रही है.’’
प्रोनिता सक्सेना, वाशिंगटन के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट के साथ काम करती थीं.
आदित्य जोशी, 17 वर्ष
जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन, धार, मध्य प्रदेश
आदित्य या अप्पी बैडमिंटन में पहले पुरुष जूनियर खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं. वे नवंबर, 2013 में 11वें स्थान से लंबी छलांग लगाते हुए इस साल जनवरी में नंबर वन के स्थान पर पहुंचे थे. उनके इरादे इस जीत को आगे बढ़ाने के हैं. वे कहते हैं, ‘‘बैडमिंटन मेरी दीवानगी है. अब मुझे सीनियर वर्ग में इस ऊंचाई को हासिल करना है.’’ आदित्य ने पांच साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और जल्दी ही वे स्थानीय टूर्नामेंटों में जीत हासिल करने लगे थे.
सफलता की शुरुआत: 2010 में जापान में एशियन यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतना. ‘‘यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय जीत थी, जिसने मेरा मनोबल बढ़ा दिया. एक हफ्ते के बाद मैंने हैदराबाद में अंडर-16 नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.’’
बड़ी चूक: एशियन यूथ चैंपियनशिप में वे 20-17 से आगे चल रहे थे. ‘‘मुझमें जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास आ गया था और मैं बहुत रोमांचित था. बस इसीलिए हार गया.’’
लक्ष्य: ‘‘मेरी नजर 2015 पर है, जब मैं सीनियर हो जाऊंगा. मेरा सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है.’’
खुशी का क्षण: उनके 19 वर्षीय भाई प्रतुल जोशी का नाम सुर्खियों में आ गया था जब उन्होंने ओलंपिक में बैडमिंटन चैंपियन तौफीक हिदायत को 2012 के इंडिया ग्रां प्रि में हरा दिया था.
‘‘उसकी आक्रामक शैली और उसका स्वभाव लाजवाब है.’’ अतुल जोशी, पिता और कोच
बदलाव के लिए बेताब ये युवा कर रहे हैं कुछ अलग
ये भारत के वे युवा हैं जो कुछ अलग तथा मौलिक करना चाहते हैं. ये लोग भारत में हो रहे अनूठे प्रयोगों में साझीदार हैं और दिखा रहे हैं नई राह. 21 साल के मुस्तफा हाशमी ने जरूरतमंदों को एक वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है तो 30 साल की गायिका जुबली बरुआ ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों की दुनिया बदलने में जुटी हैं.

अपडेटेड 12 मार्च , 2014
Advertisement
Advertisement