आशीष (बदला हुआ नाम) दिल्ली सरकार के एक सुधार गृह में गुजारे अपने तीन महीनों को नर्क यात्रा कहता है. जुवेनाइल जस्टिस (केयर ऐंड प्रोटेक्शन) ऑफ चिल्ड्रेन एक्ट, 2000 के तहत निर्धारित सुधार की व्यवस्थाओं में से एक ऑब्जर्वेशन होम में इस 14 वर्षीय लड़के की पारी उसके उन पुराने दिनों से ज्यादा यातनाभरी थी, जब वह इरेजर फ्लुड को सूंघने की अपनी घातक लत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा था.
उत्तर दिल्ली में करीब एक एकड़ जगह में फैले, दो मंजिला बैरकों के समूह वाले. 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए राजधानी के इस सबसे बड़े रिमांड होम में 70 से ज्यादा बच्चे रहते हैं. इनमें से ज्यादातर चेन झपटने और पॉकेटमारी जैसे अपराधों के लिए पकड़े गए हैं, जो वे अपनी नशीली दवाओं की लत पूरी करने के लिए करते थे. कुछ लड़के कत्ल के जुर्म में भी अंदर हुए हैं. 14 फुट ऊंची दीवारों के पीछे और लगातार छह गेट की शृंखला के पीछे बड़ी उम्र के बच्चों की सत्ता चलती है.
छोटे और कमजोर बच्चों को यहां डराया जाता है. नशीली दवाओं के सेवन की बुराई बड़े पैमाने पर है. लड़के डॉर्मिटरी में फर्श पर सोते हैं और अपना ज्यादातर समय तालाबंद दरवाजों के पीछे बिताते हैं. 2010 में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह इस सुधार गृह में किसी एनजीओ के संचालन में नशीली दवा लत छुड़ाने का सेंटर स्थापित करे. बोर्ड को यह जानकर धक्का लगा कि यहां के 70 फीसदी बच्चों को नशीली दवाओं की लत है.
सुधार गृह की दीवार से सटा छोटा-सा डी-एडिक्शन सेंटर बनाया गया है. यह देश में अपनी तरह का अकेला सेंटर है और इसमें एक समय में 25 बच्चों का इलाज होता है. यह इलाज तीन महीने तक चलता है और इसमें बच्चों को तुलनात्मक रूप से स्वस्थ माहौल मिलता है. बच्चों को साफ बिस्तर और सेहतमंद खाना मुहैया होता है. इस केंद्र को चलाने वाली सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ यूथ ऐंड मासेज के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार ने कहा, ‘‘अपराध और नशा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. हमें इस चक्र को तोडऩा होगा.’’
हालांकि, दीवार के उस पार में नशीली दवाएं आसानी से उपलब्ध हैं. लड़के इसके लिए या तो वहां तैनात 60 निजी सुरक्षा गार्डों में से कुछ को घूस देते हैं या बाहर घूम रहे फेरीवालों के माध्यम से आवाजाही होती है. जब इन लड़कों को सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाया जाता है तो वे बाहर से हासिल नशीली दवाओं के छोटे पैकेट निगल लेते हैं और भीतर वापस आने पर उलटी कर उसे निकाल लेते हैं. अंदर रहने वाले बच्चों की जानवरों की तरह पिटाई होती है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुधार गृह के कर्मचारी हिंसा को रोकने के लिए बच्चों को समूहों में बांटने को भी प्रोत्साहित करते हैं. निगरानी गृह में रहने वाले एक और कैदी ने बताया कि अप्राकृतिक सेक्स खूब होता है. 15 वर्षीय हुसैन ने बताया, ‘‘बड़े लड़के कमजोर और नाजुक बच्चों को नशीली दवा खिलाते हैं और ‘गंदा काम’ करते हैं.’’
वकील और बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले अनंत कुमार अस्थाना ने कहा, ‘‘नाबालिग बच्चों से निबटने के मामले में भारी लापरवाही और अनदेखी होती है. इन बच्चों को अपराधी की तरह ही देखा जाता है और उसी तरह से व्यवहार भी होता है.’’ सुधार गृहों की दयनीय हालत पर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एक मजिस्ट्रेट ने कहा कि इससे उन्हें ओलिवर ट्विस्ट (चार्ल्स डीकेंस का उपन्यास) की याद आती है.
इन बच्चों की परिवार में वापसी के बाद प्रगति पर नजर रखने के लिए बनाई गई प्रोबेशन इकाई की हालत भी डिकेंस के उपन्यास जैसी ही है. इसके पास रिहाई के पहले और बाद नजर रखने की कोई योजनाएं नहीं हैं. दिल्ली का यह सुधार गृह वास्तव में नाबालिग सुधार व्यवस्था की टूट चुकी कडिय़ों का ही प्रतीक है.