scorecardresearch

कभी न भूलने वाली हसरतों भरी रात

शादी पूर्व सेक्स का चलन बढऩे के दौर में भी स्त्री और पुरुष दोनों के लिए शादी का बंधन सबसे खास.

अपडेटेड 15 दिसंबर , 2012

दोस्त, मैरिज काउंसलर और सवाल दागने में माहिर कामिनी मोटवानी का खुला खत (ड्रॉप डेड, ए निकी मरवाह मिस्ट्री से)

शर्मीले दूल्हे के लिए:

डार्लिंग! तुम्हारी शादी हो रही है!! बधाइयां!!! मुझे अच्छी शादी पसंद है! यह जीवन से जुड़ी दो अहम चीजों का बेहतरीन मिश्रण है-सेक्स और फैशन! लहंगा, सुहाग रात, कंगन, केसर दूध, पोल्की सेट, सिल्क बॉक्सर्स और लेस वाला मखमली ढीला-ढाला गाउन.... ओह, तुम और तुम्हारे घरवालों ने फैशन वाला हिस्सा तो पूरा कवर कर लिया होगा?

लेकिन सेक्स का क्या? तुमने उसके बारे में सोचा? मेरा मतलब है सच में कुछ सोचा है या नहीं? तुम किस तरह उसे प्रेम के सागर में गोते लगवाओगे और कैसे उसे तुम और ज्यादा की मांग के लिए मजबूर करोगे? यही तो वह चीज है, जो इससे गहरे से जुड़ी हुई है. उतना बेहतर दो जितना तुम पाते हो...Sex survey

इस बात से तुम्हारी आंखों में पैदा हुई तड़प को मैं देख सकती हूं, यही वह चीज है जिसे तुम हर कीमत पर हासिल करना चाहते हो, लेकिन तुम्हें यह नहीं पता कि उस तक पहुंचना कैसे है. मैंने इस तरह की तड़प भरी नजर कई बार देखी है. यह वही नजर है जो केबीसी में भाग लेने वालों के चेहरे पर आखिरी पड़ाव के ठीक पहले आखिरी लाइफ लाइन खत्म होने के बाद दिखती है. ऐसा तड़प भरा लुक ही मुझे चाहिए. बस, मैं इस पड़ाव पर पहुंचने ही वाला था. मैं नहीं जानता कि अब क्या करूं? कोई तो मदद करो!

डार्लिंग, सौभाग्य से तुम्हारी लाइफ लाइन तुम्हारे सामने ही मौजूद है! आगे बढ़ो, एक्सपर्ट से पूछो, मुझसे कुछ भी पूछो!

*मैं हनीमून की जगह को लेकर फैसला नहीं ले पा रहा हूं. सबसे सेक्सी हनीमून स्पॉट के बारे में बताएं.

1. बीच रीज़ार्ट
2. हिल स्टेशन
3. अभयारण्य
4. डिज़्नी वर्ल्ड

जवाब: दोस्त, जंगल जाओ. उसके अंदर दबी बेलगाम चाहतों को बाहर निकालो. बीच पर बिकनी में घूम रही अन्य बालाएं ध्यान भटकाएंगी, पहाड़ों पर भारी-भरकम लबादे का बोझ होगा. डिज़्नी लैंड बच्चों के लिए है. बस, जंगल ही है जहां आप अपनी बेकाबू इच्छाओं के साथ जंगली बन सकते हैं.

*मैं सुहाग रात पर अपनी पत्नी को गिफ्ट देना चाहता हूं. सेक्स से पहले सबसे सेक्सी गिफ्ट क्या होगा?

1. चॉकलेट
2. सेक्सी लॉन्जरी (अंतर्वस्त्र)
3. परफ्यूम
4. डायमंड

जवाब: बहुत प्यारी सोच है, सही समय पर एक छोटी चीज भी बहुत बड़ा असर छोड़ जाती है. क्या वाकई आपको यह जानने की जरूरत है कि क्या दें? विश्वास करें, डायमंड से लड़कियों को बेहद लगाव होता है!

*मुझे समझ नहीं आ रहा कि शादी के बाद जब पहली रात आएगी तो मैं क्या पहनूं?

1. बॉक्सर्स
2. ब्रीफ्स
3. पाजामा
4. स्लीप शॉर्ट्स

जवाब: मुझे खुशी है कि आप इस बारे में सोच रहे हैं. आपकी पत्नी के सूटकेस में ढेरों मखमली गाउन होंगे जिन्हें वह आपको लुभाने के लिए पहनेंगी, क्या आप खुद कुछ ऐसा नहीं करना चाहेंगे? स्मूद शेव, करीने से कटे बाल, सेक्सी परिधान...और सुहाग रात के लिए सिल्क का बॉक्सर्स पहनें या काले रंग का लो वेस्ट पाजामा.....फिर देखिए क्या कयामत होगी!Sex survey

*हर व्यक्ति मुझसे कह रहा है कि मुझे शुरुआत के लिए बेहतरीन दांव चलना होगा. आपकी क्या सलाह है?

1. उसके कान पर हल्के से काटूं
2. उसे बताऊं कि उसे देख मैं उत्तेजना से भर जाता हूं
3. उसके होंठों को हल्के से चूमूं
4. उसके कंधे पर काटूं

जवाब: 1, 2, 3 अच्छे हैं. यह सब करें! गर्दन पर काटते समय सावधान रहें, हम नहीं चाहेंगे कि वह आपको ड्रैक्यूला समझे.

*यह साधारण सवाल हो सकता है, पर लाइट का क्या करें?

1. ऑन रखें
2. ऑफ कर दें
3. धीमी रखें
4. रंगीन रोशनी रखें?

जवाब: आपके दिमाग की दाद देनी होगी! आप जिस तरह सोच रहे हैं, उस तरह तो आप आधी जंग जीत चुके. मैंने मद्धिम रोशनी से शुरुआत की थी; यह रोमांटिक और सेक्सी लगती है. जैसे-जैसे खुमार बढ़ेगा लाइट बुझा दें या ऑन रखें. हां, रंगीन रोशनी को बाद के लिए छोड़ दें.Sex

*उसे आनंद देने की सबसे अच्छी मुद्रा कौन-सी होगी? औरतें कौन-सी मुद्रा पसंद करती हैं...

1. ऊपर 
2. नीचे
3. अगल-बगल
4. सिक्स्टी-नाइन (69)

जवाब: डार्लिंग, इन सबको आजमाने के लिए काफी समय मिलेगा. आपको पता है कामसूत्र में 64 आसन बताए गए हैं? जब बात आसन की हो तो कोई भी मुद्रा गलत नहीं है! बस, यह ध्यान दें कि वे इसके लिए तैयार हों.

*किस समय रुक जाना चाहिए?

1. एक बार के बाद
2. दो बार के बाद
3. तीन बार के बाद
4. जब उसे असहज लगे

जवाब: डार्लिंग! नंबर 4. इसमें कोई दो राय नहीं.

*मैंने सुना है कि हर कोई आजकल फिफ्टी शेड्स ऑफ  ग्रे पढ़ रहा है. मेरे दोस्तों ने बताया है कि औरतें मन ही मन बीडीएसएम (तकलीफ पहुंचाने वाली सेक्स क्रियाओं) के लिए तड़पती हैं. आपकी क्या सलाह है?

1. बंधन
2. हथकड़ी
3. चाबुक
4. रस्सी

जवाब: सुहागरात को? बिल्कुल नहीं! आपकी पत्नी ने भी शायद फिफ्टी शेड्स पढ़ी होगी. उन्हें मजेदार भी लगी हो. असल जिंदगी में मेरे दोस्त बीडीएसएम सबके लिए नहीं है. इन पर हाथ आजमाने से पहले उसकी राय जान लें. तब तक पुराने और परखे हुए काम को अपनाएं-दोनों मिलकर नहाएं तो?Sex

*अच्छा बताइए जरा, मैं औसत कद-काठी का लड़का हूं...

जवाब: मैं समझ गई आप क्या कहना चाह रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कितने लड़कों ने मुझसे यह सवाल पूछा है. साइज ही सब कुछ नहीं है. साइज अच्छी बात है, लेकिन अच्छी परफॉर्मेंस सबसे जरूरी है.

*सेक्स के बाद क्या करना सबसे अच्छा होगा?

1. बातचीत
2. टीवी देखना
3. खाना
4. सो जाना

जवाब: इनमें से कुछ भी नहीं, बल्कि दूसरी, तीसरी बारी के लिए तैयार रहें...जब सवाल जबरदस्त सेक्स और बेहतरीन वैवाहिक जीवन का हो तो मेरे दोस्त आपको एक्शन में बने रहना होता है.

लेखिका ने पीस ऑफ  केक, अ गर्ल लाइक मी और ड्रॉप डेड, ए निकी मारवाह मिस्ट्री पुस्तकें लिखी हैं.

Advertisement
Advertisement