राज दरभंगा: वित्त मंत्री को 600 किलो सोेने से तौलने वाला राजघराना
UPDATED: May 1, 2024 12:49 IST
बिहार का राज दरभंगा उन राजघरानों में से है जिनका इतिहास तो काफी सुंदर रहा है, लेकिन जब ये समय के पहिए के साथ चलते हुए वर्तमान की चौखट पर पहुंचते हैं तो पपड़ी बन झड़ती महल की दीवारें ये बताने के लिए काफी है कि अब इसकी 2% संपत्ति भी नहीं बची है. वीडियो में देखिए दरभंगा राजघराने की पूरी कहानी