scorecardresearch

अनंत अंबानी और राधिका ने जिन बुजुर्ग महिला के पांव छुए, क्या है उनके 'मैसूर कैफे' की विरासत?

मैसूर कैफे 90 साल पुराना है और इसका स्वाद मुकेश अंबानी भी अपनी पढ़ाई के दौर से ही ले रहे हैं. एक जमाने में जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी भी इस कैफे के मुरीद रहे हैं

एक वायरल वीडियो में अनंत अंबानी मैसूर कैफे की मालिक शांतेरी नायक के पाँव छोकर आशीर्वाद लेते नज़र आए
अपडेटेड 18 जुलाई , 2024

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़े तमाम वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग हैं. देश-विदेश से बुलाए गए मेहमान, जिनमें ज्यादातर अपने-अपने क्षेत्रों के दिग्गज लोग हैं, कई हफ़्तों चली इस शादी में पहुंचे. अगर अनंत-राधिका विवाह से जुड़े वीडियो और रील्स को देख रहे हों तो इन्हें दो बड़ी कैटेगरी में बांट सकते हैं.

एक, जिनमें शाहरुख, सलमान, अमिताभ बच्चन जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखाई देते हैं, और दूसरे वो जिनमें मेहमान की अंबानी परिवार से क़रीबी तो दिखाई देती है लेकिन वो चेहरा सोशल मीडिया के आम यूजर्स पहचान नहीं पाते. इसी दूसरी कैटेगरी का एक वीडियो पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

इसमें एक बूढ़ी महिला बतौर मेहमान दिखाई देती हैं जिन्हें देखते ही सिर्फ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ही झुककर महिला के पाँव नहीं छूते बल्कि मुकेश अंबानी की बेटी और उनके दामाद भी इन महिला के सम्मान में पांव छूते दिखाई देते हैं. अब सोशल मीडिया पर सवाल किया जा रहा है कि बहुत ही सामान्य सी दिखाई दे रहीं ये महिला कौन हैं जिनका अंबानी परिवार में ऐसा रुतबा है.

कौन हैं ये महिला 

इस वायरल वीडियो क्लिप में अगर आप ध्यान से सुनें तो अनंत अंबानी का ऑडियो भी सुनाई देगा. इसमें अनंत को जैसे ही पता चलता है कि महिला मैसूर कैफे की मालकिन हैं वो राधिका मर्चेंट को बुलाकर इनसे मिलवाते हैं. वीडियो में दिखाई दे रही महिला हैं मुंबई के सबसे पुराने साउथ इंडियन रेस्तरां ‘मैसूर कैफे’ की मालकिन शांतेरी नायक (75). यही रेस्तरां नायक की पहचान है. अब सवाल ये है कि मुकेश अंबानी के बेटे, उनकी बेटी और उनकी बहुएं एक रेस्तरां की मालकिन के पांव छूकर इतना सम्मान क्यों दे रहे हैं.


ये है वजह

वीडियो में सुनाई देता है जब अनंत अंबानी को मालूम चलता है कि उनके मेहमानों में मैसूर कैफे की मालकिन भी हैं, तो अनंत राधिका को बुलाते हैं और बहुत जोश में परिचय करवाते हैं. राधिका जैसे ही मैसूर कैफे का नाम सुनती हैं वो इस रेस्तरां की मालकिन के पांव छूते हुए कहती हैं कि ‘Every Sunday, we eat your food in our house’ (हर रविवार हम अपने घर में आपके यहां का खाना खाते हैं). असल में यही वजह है कि नायक को अंबानी परिवार से इतना सम्मान मिला. 

मैसूर कैफे अपने आप में इतिहास है

अगर आपको ऐसा लग रहा हो कि मैसूर कैफे भी तो आखिर में एक रेस्तरां ही तो है, तो आप गफलत में हैं. मैसूर कैफे मुंबई का सबसे पुराना साउथ इंडियन रेस्तरां है. करीब 90 साल पुराने मैसूर कैफे ने देश को आज़ाद होते हुए देखा है. ये रेस्तरां इतना पुराना है कि महात्मा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी तक इस ऐतिहासिक रेस्तरां का स्वाद चख चुके हैं. 

हालांकि मैसूर कैफे का अनोखा स्वाद सिर्फ अनंत और राधिका को ही नहीं भाता. इस स्वाद की अंबानी परिवार में पुरानी धौंस है. मुकेश अंबानी ने अब तक गिने चुने इंटरव्यू ही दिए हैं. इंडिया टुडे टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब मुकेश अंबानी से पूछा गया कि उनका फेवरेट खाना क्या है तो उन्होंने कहा था ‘मेरा फेवरेट फ़ूड है इडली सांभर मुंबई के मैसूर कैफे का’. उन्होंने ये भी कहा था कि साल 1974 में केमिकल इंजीनयरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मैसूर कैफे में खाना शुरू किया और अब तक उनकी पहली पसंद मुंबई का मैसूर कैफे ही है. 

नायक परिवार का क्या कहना है?

जैसे ही अनंत अंबानी की शादी में मैसूर कैफे की मालकिन शांतेरी नायक के पांव छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तमाम न्यूज़ चैनलों ने उनसे बात करने की कोशिश की. इंडियन एक्सप्रेस से हुई एक बातचीत में शांतेरी नायक ने कहा, "मुझे वायरल वीडियो की कोई ख़बर नहीं. मैं तो बस खाने के बाद एक बार अनंत और राधिका को बधाई देना चाहती थी लेकिन स्टेज तक जाने के लिए बहुत लंबी कतार थी. जैसे ही अनंत और राधिका को पता चला कि मैं मिलना चाहती हूं वो सब लोग खुद मेरे पास आए और पांव छूकर आशीर्वाद लिया. पूरे परिवार ने मुझे बहुत प्रेम और सम्मान दिया इसके लिए हम उनके आभारी हैं."

शांतेरी नायक के बेटे नरेश नागेश नायक (44) ने इसी बातचीत में बताया, "जिस तरह का सम्मान अंबानी परिवार ने मेरी मां को दिया उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. ये वाकई में भावुक कर देने वाला क्षण था."

Advertisement
Advertisement