एक और वीकेंड, एक और वॉचलिस्ट. इस हफ्ते की रिलीज होने वाली सभी फिल्मों और वेबसीरीज की पूरी लिस्ट देखकर आप तय कीजिए कि आपको किसे समय देना है. इसमें थिएटर से लेकर ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले सभी मेजर कंटेंट शामिल हैं तो चाहे आपको फरवरी की गुनगुनी धूप में बाहर जाकर फिल्म देखनी हो या अभी भी कंबल में अलसाये हुए कोई ओटीटी शो, सबके लिए यहां कुछ ना कुछ है.
आर्गाइल
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है पॉपस्टार दुआ लीपा स्टारर फिल्म 'आर्गाइल'. कुछ दिनों पहले दुआ लीपा इंडिया में देखी गई थीं जिसके बाद उनके इंडियन फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इन्तजार कर रहे थे. 2 फरवरी को इंडिया के मूवी थिएटर्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को मैथ्यू वॉन ने डायरेक्ट किया है और इसमें थ्रिलर, एक्शन और कॉमेडी का बराबर तड़का लगाया गया है. आर्गाइल में दुआ के अलावा सुपरमैन फेम हेनरी कैविल, सैम रॉकवेल, एरियाना डेबोस, ब्रायन क्रैंस्टन, सैमुअल एल जैक्सन, कैथरीन ओ'हारा और जॉन सीना भी हैं.
सैंधव
इस बार की वीकेंड वॉचलिस्ट में दूसरे नंबर पर है साउथ सुपरस्टार वेंकटेश और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सैंधव'. ये फिल्म दरअसल पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई थी मगर ये शनिवार, 3 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है. तो जिन लोगों ने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया है, उनके लिए अच्छा मौका है. इसी फिल्म के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया. वेंकटेश और नवाज के अलावा इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ, रूहानी शर्मा, आर्या और एंड्रिया जेरेमिया भी अहम भूमिकाओं में हैं.
एलेग्जेंडर : द मेकिंग ऑफ अ गॉड
इसी हफ्ते 31 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर सिकंदर की कहानी वाली 'एलेग्जेंडर : द मेकिंग ऑफ अ गॉड' ने दस्तक दी है. अगर ऐतिहासिक कंटेंट देखने का शौक है तो आपको ये सीरीज जरूर पसंद आएगी. मजे की बात तो ये है कि इस 6 एपिसोड वाली डॉक्यूसीरीज में सिर्फ एलेग्जेंडर की लड़ाइयां ही नहीं दिखाई गई हैं बल्कि इसके बहाने इस ग्रीक सेनानायक के दौर की सेक्सुअलिटी को भी अच्छे से एक्स्प्लोर किया गया है. इसमें बक ब्रैथवेट एलेग्जेंडर की भूमिका में हैं और इनके अलावा आपको मिडो हमाडा और एग्नि स्कॉट भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ
लिस्ट में चौथे नंबर पर है एक स्पाई कॉमेडी सीरीज जिसका नाम है - 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ'. 2005 में इसी नाम से ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की फिल्म आई थी जिसने पूरे सेलुलॉइड जगत में धुआं उड़ा दिया था. उसी फिल्म के प्लॉट को इस सीरीज में विस्तार दिया गया है और क्या विस्तार दिया है. सीरीज के रिव्यू में अंग्रेजी अख़बार द गार्डियन को पहली लाइन में ही लिखना पड़ा कि इस सीरीज में 'सेक्स' को बहुत अच्छे से संभाला गया है. 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' के एक्टर्स डॉनल्ड ग्लोवर और माया एर्स्किन की हर जगह तारीफ हो रही है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर शनिवार, 3 फरवरी को रिलीज़ होगा.
मिस परफेक्ट
हमारे वीकेंड वॉचलिस्ट की 'लास्ट बट नॉट दी लीस्ट' है फैमिली ड्रामा सीरीज 'मिस परफेक्ट'. ये तेलुगु सीरीज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 फरवरी से कई भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें लावण्या त्रिपाठी और अभिजीत दुड्डाला मुख्य भूमिकाओं में हैं.