scorecardresearch

“फुलेरा लौट रहा है, कुछ पुराना-सा नया लेकर”: पंचायत सीजन 4 का टीजर आ गया, लेकिन रिलीज अभी दूर है!

खट्टी मीठी नोकझोंक और किस्सों से अटा पड़ा फुलेरा गांव फिर से आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है. प्रधानी के चुनाव का थ्रिल, नए चेहरे, झूमाझटकी और सचिव जी...क्या है रिलीज डेट?

सीजन 4 का टीजर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में लॉन्च किया गया
अपडेटेड 5 मई , 2025

जैसे जीतेजी गिनती के ही लोग ‘महान’ बन पाते हैं, वैसे ही ओटीटी के महासागर में हर चौथे पांचवे दिन रिलीज होने वाले तमाम शो भी चलते-चलते कल्ट बन जाएं, ऐसा मौक़ा भी गिनकर ही आता है. अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर पांच साल पहले 2020 में रिलीज हुई ‘पंचायत’ को अगर भारत में ओटीटी के अब तक के छोटे से इतिहास में सबसे कारगर शो माना जाए तो गलत नहीं होगा. इन पांच सालों में हिंदी पट्टी का बेशुमार प्यार और उत्साह ही था जिसने इस सीधी सादी सीरीज को ना सिर्फ अब तक जिंदा रखा है बल्कि इस बात पर भी सवाल खड़े किए कि इसे कब तक चलते रहना चाहिए.

बहरहाल, पंचायत के सीजन 4 का टीजर आ चुका है. ये टीजर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित वेव्स एक सालाना इवेंट है, जो मनोरंजन जगत में क्रिएटिविटी और इनोवेशन के बारे में विस्तार से बात करता है. इस समिट में अलग-अलग क्षेत्रों से कलाकारों, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को एक साथ लाया जाता है, जिससे कला और मनोरंजन की दुनिया को एक नया मंच मिलता है.

वेव्स में हुआ भव्य टीजर लांच 

'द मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग' नाम के एक पैनल डिस्कशन में पंचायत के मेकर्स ने बताया कि कैसे पंचायत आज ‘भारत का सबसे चहेता’ शो बना. चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे. बातचीत को प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने होस्ट किया. इस पैनल डिस्कशन के बाद पंचायत के सीजन 4 का टीजर रिलीज हुआ.

प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, "हमें खुशी है कि हमें वेव्स जैसे खास इवेंट में ‘पंचायत' के नए सीजन का फर्स्ट लुक टीजर दिखाने और पूरी टीम के साथ एक शानदार पैनल डिस्कशन करने का मौका मिला. पंचायत इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे कहानी में प्रामाणिकता और सरलता हो तो ये हर दिल तक पहुंचती है और एक सांस्कृतिक क्रांति बन जाती है."

पंचायत के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, "पंचायत भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. इस शो ने सालों से गांव की जिंदगी को दिल से दिखाया है- जहां अपनापन है, कुछ चुनौतियां हैं और जज्बा भी. अब जब हम सीजन 4 की ओर बढ़ रहे हैं, तो वही असलीपन और सरलता साथ लेकर चल रहे हैं."

इस बार कहानी फुलेरा के बाहर जाएगी?

ये चंदन कुमार की लिखाई का जलवा है कि ज़्यादातर लोगों को याद नहीं कि पंचायत के अब तक कितने सीजन आ चुके हैं. दिमाग़ पर ज़ोर ना लगाएं तो धुंधला सा याद आता है और कहानी का कोई टुकड़ा याद में ये बात पक्की नहीं कर पाता कि वो कौन से सीजन की कहानी है. गिने चुने कैरेक्टर्स और एक पंचायत भवन से लेकर प्रधान आवास तक में इस सीरीज के तीन सीजन निकाल लेना कितना मुश्किल रहा होगा पूरी टीम के लिए, इसका अंदाज़ा लगाना हो तो पिछले दो सालों में दर्जनों ओरिजिनल सीरीज के ‘नेक्स्ट सीजन’ कारोबार में उनके मुंह के बल गिरने को याद कर लीजिए. शायद यही वजह है कि जब पीएम मोदी को भारत में बतौर कारोबार मनोरंजन की नई संभावनाओं पर बात करनी थी तो उन्होंने पंचायत का नाम लिया. 

पिछले तीन सीजन दर्शक फुलेरा की खट्टी-मीठी राजनीति का मजा लेते आ रहे हैं. लेकिन इस बार पंचायत के मेकर्स ने कहानी को ‘गियर अप’ करने का फैसला किया है. मनोरंजन की दुनिया के सूत्र बता रहे हैं कि इस बार पंचायत में ना सिर्फ ‘आउट ऑफ दी बॉक्स’ घटनाएं घटेंगी बल्कि सीजन के अंत में ऐसा इम्प्रेशन भी आएगा कि पंचायत का ये लास्ट सीजन था. हालांकि इसके बाद सीजन 5 आएगा भी कि नहीं इस बारे में मेकर्स और प्राइम वीडियो ने अपने पत्ते खोले नहीं हैं, जो कि ज़ाहिर सी बात है कि टाइम के हिसाब से बिल्कुल लॉजिकल ही है. 2 जुलाई को नए सीजन के आने के बाद जब जनता कन्फ्यूज होकर पूछेगी कि क्या पंचायत का ये लास्ट सीजन था, तब मेकर्स अपने पत्ते खोलेंगे. 

टीजर में एक चेहरा चौंकाता है

द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई 'पंचायत' को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है. इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है. इस नए सीजन में कास्ट वही पुरानी ही है. जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा. लेकिन टीजर को अगर ध्यान से देखें तो एक फ्रेम में आप स्वानंद किरकिरे को देखकर चौंकेंगे. मशहूर गीतकार, गायक और अब अभिनेता स्वानंद पंचायत के इस नए सीजन में फुलेरा आ चुके हैं. 

अब देखना ये है कि क्या इस बार सचिव जी की वापसी फुलेरा को चारों तरफ से घिरे बादलों से मुक्ति दिलाती है या पहले जैसे ही किस्सों से सराबोर करती है. लेकिन एक बात तय है: पंचायत सिर्फ़ एक शो नहीं रहा, ये अब हमारे गांवों की तासीर, और कस्बों की कहानी है- जहां कागज़ पर सरकार होती है, लेकिन असली राज पंचायत भवन के बाहर चौक चौराहों पर हो रही राजनीति के भरोसे चलता है.

Advertisement
Advertisement