scorecardresearch

जवान: शाहरुख के जिन स्टंट पर सीटी बजी, उनके पीछे कौन है?

'जवान' में शाहरुख खान के लिए स्टंट करने वाले अनीस मिर्ज़ा इससे पहले शमसेरा, बागी-2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं

फिल्म 'जवान' में शाहरुख के विक्रम राठौड़ वाले किरदार के स्टंट अनीस मिर्ज़ा ने किए हैं
फिल्म 'जवान' में शाहरुख के विक्रम राठौड़ वाले किरदार के स्टंट अनीस मिर्ज़ा ने किए हैं
अपडेटेड 15 सितंबर , 2023

मुंह में सिगार दबाए, हल्के भूरे रंग की बनियान पहने एक हीरो बड़े पर्दे पर एंट्री ले रहा है. एंट्री के साथ ही मार-धाड़ शुरू हो चुकी है. हीरो एक के बाद एक किसी गुंडे के गुर्गों की मरम्मत किए जा रहा है. बैकग्राउंड में तेज़ म्यूजिक बज रहा है. हीरो कभी स्लो मोशन में चलने लगता है तो कभी उछल कर पीटने लगता है. यह जवान फिल्म का एक सीन है. हीरो शाहरुख खान हैं. किरदार विक्रम राठौड़ का है. सिनेमा हॉल में यह सीन देखते हुए लोग सीटी बजा रहे हैं, हूटिंग कर रहे हैं.

एक्शन पैक्ड होने से 'जवान' को पॉपुलर कल्चर में मास मूवी का टैग मिला हुआ है, जहां मार-धाड़ भरपूर है. स्लो मोशन में फाइटिंग सीन हैं. तोड़-फोड़ है. इन सब के बीच निगाहें जिस पर टिकी हैं वो करीब 57 साल के हो चुके शाहरुख खान हैं. पर्दे पर जो एक्शन करते हुए शाहरुख अब तक के सबसे मासी हीरो के तौर पर देखे जा रहे हैं असल में वो एक्शन कौन कर रहा है? पर्दे पर जिस विक्रम राठौड़ ने खूब सीटीयां अपने नाम की वो असल ज़िंदगी में कौन है?

अनीस मिर्ज़ा. स्टंट आर्टिस्ट हैं. एक्शन मूवी में बॉडी डबल करते हैं. जवान फिल्म में शाहरुख के विक्रम राठौड़ वाले किरदार का बॉडी डबल अनीस मिर्ज़ा ने ही किया है. शाहरुख खान के साथ काम करने और स्टंट इंडस्ट्री के तौर-तरीकों पर हमने बात की अनीस मिर्ज़ा से. 

गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे अनीस 2 साल की उम्र में मायानगरी मुंबई आ चुके थे, यह कहना ठीक होगा कि आए नहीं लाए गए थे. वजह थे पिता. अनीस के पिता रफीक मिर्ज़ा मुंबई में तब स्टंट आर्टिस्ट थे. बॉडी डबल करते थे. (अब घर पर रहते हैं. स्टंट करना छोड़ चुके हैं. उम्र का तकाजा है.) इंडस्ट्री में ठीक-ठाक नाम था. काम की वजह से पूरा परिवार मुंबई ही रहता था. अनीस कहते हैं, "मेरे स्टंट आर्टिस्ट बनने के पीछे एक वजह डैड भी हैं. हालांकि मैं शुरुआती दिनों में डांस करता था. बांद्रा के एक कॉलेज में पढ़ते हुए मेरा एक डांस ग्रुप था. हम 'बी-बोइंग' करते थे."

बी-बोइंग एक डांस फॉर्म है. अनीस बताते हैं, "बी-बोइंग में बॉडी शेप करना बेहद महत्वपूर्ण होता है. स्टंट में भी बॉडी शेप खास मायने रखती है." डांस करते हुए फिर स्टंट की ओर जाने का ख्याल कैसे आया? इस सवाल का अनीस जवाब देते हैं, "पापा स्टंट करते थे. मैंने शुरुआत में एक्टिंग के लिए ट्राई किया. ऑडिशन भी दिए. कुछ जगह सेलेक्ट भी हुआ. लेकिन लगा कि स्टंट ज़्यादा बेहतर कर सकता हूं. इसलिए."

एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अनीस मिर्ज़ा (बीच में सफेद और काले रंग का कपड़ा पहने हुए)
एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अनीस मिर्ज़ा (बीच में सफेद और काले रंग का कपड़ा पहने हुए)

"बॉलीवुड में स्टंट करने के लिए एक एसोसिएशन की मेंबरशिप लेनी होती है. उसके बगैर बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में आपको बतौर स्टंट आर्टिस्ट नहीं लिया जाता. मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन उसका नाम है. पापा भी उससे जुड़े थे. मैं भी जुड़ा गया. और फिर काम करने लगा." अनीस बताते हैं.

जवान में शाहरुख खान का बॉडी डबल करने को लेकर हमने एक बेसिक सा सवाल अनीस से पूछा कि आखिर उनका अनुभव कैसा रहा, सेट पर शाहरुख के साथ समय बिताना कितना खास है? अनीस थोड़े फैन ब्वॉय वाली फीलिंग के साथ कहते हैं, "उनके साथ काम करने पर पता चलता है कि लोग उन्हें किंग खान क्यों कहते हैं. शाहरुख सर आपको एकदम कम्फर्टेबल कर देते हैं. आप उनके साथ घबराते नहीं हैं. जब मैं विक्रम राठौड़ का स्टंट करने जा रहा था तब उन्होंने मुझे कैरेक्टर के बारे में समझाया. विक्रम का एटिट्यूड बताया. जिससे काफी मदद मिली मुझे."

फिल्म के डायरेक्टर एटली अपने एक्शन सीक्वेंस की मास्टरी के लिए मशहूर हैं. एक्शन की बारीकियों पर एटली के डायरेक्शन को लेकर अनीस बताते हैं, “एटली सर का ऐसा है कि उनको जो चाहिए, वो चाहिए. हर एक्शन एकदम परफेक्ट होना चाहिए. बहुत प्लानिंग और स्मार्टनेस के साथ एक्शन सीन डिजाइन किया जाता है. आप ये समझिए कि कई देशों के एक्शन डायरेक्टर्स बुलाए गए थे. सब एक साथ मिलकर हर सीक्वेंस पर डिस्कस करते थे."

अनीस जवान से पहले कई फिल्मों में यही काम कर चुके हैं. बीते 3 सालों से टाइगर श्रॉफ के बॉडी डबल हैं. बागी-2, हीरोपंती-2 और वॉर में उन्होंने टाइगर के कई एक्शन सीक्वेंस किए. शमसेरा फिल्म में रणबीर कपूर के बॉडी डबल रह चुके हैं. अपनी लेटेस्ट मूवी के बारे में अनीस बताते हैं, "अभी हाल ही में मैंने बड़े मियां, छोटे मियां की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में भी मैंने टाइगर श्रॉफ के किरदार वाले स्टंट किए हैं."

वॉर मूवी में अनीस ने टाइगर का बॉडी डबल किया
वॉर मूवी में अनीस ने टाइगर श्रॉफ का बॉडी डबल किया

अनीस मिर्ज़ा के पिता रफीक मिर्जा 90 के दशक में स्टंट आर्टिस्ट रहे हैं. जब अनीस बड़े हो रहे थे, अपने पिता को अलग-अलग फिल्मों में स्टंट करते देख रहे थे. अब वो खुद वही काम कर रहे हैं. अनीस ने बेहद करीब से देखा है स्टंट इंडस्ट्री को बदलते हुए. तकनीक और सुरक्षा से लेकर क्रेडिट और कॉन्ट्रेक्ट तक. इसलिए हमने उनसे इस बदलाव के बारे में पूछा. "काफी कुछ बदल गया है. पापा जब स्टंट करते थे कोई खास सुरक्षा नहीं होती थी. बगैर वायर और बेल्ट के कई फ्लोर ऊपर से कूदना होता था. नीचे सिर्फ गद्दे लगे होते थे. अब ऐसा नहीं है. हर सीन बहुत सुरक्षित ढंग से शूट किया जाता है. हर तरीके से ख्याल रखा जाता है कि कहीं कोई खतरा ना हो जाए." अनीस ने बताया.

रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए भी किया स्टंट
मिर्ज़ा ने रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए भी स्टंट किए हैं

फिल्म में क्रेडिट और कॉन्ट्रैक्ट के सवाल पर अनीस ने बताया, "क्रेडिट तो हमें मिलता ही है. अब पैसे भी पहले की अपेक्षा ठीक मिलने लगे हैं. हालांकि अभी भी जो इंटरनेशनल आर्टिस्ट को पैसे मिलते हैं उसकी तुलना में बेहद कम हैं. ये और बढ़ना चाहिए. क्योंकि हमारा काम बेहद रिस्क भरा होता है."

भविष्य की प्लानिंग पर बात करते हुए अनीस उम्मीद करते हैं कि उन्हें अगर एक्टिंग के क्षेत्र में मौका मिला तो वो एक्टिंग ज़रूर करेंगे. अनीस मिर्ज़ा इस बातचीत के अंत में कहते हैं, "फिलहाल मैं स्टंट करके काफी खुश हूं. मुझे बड़े-बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स नाम से जानते हैं. और सबसे बड़ी बात है कि एक्शन करते वक्त मुझे खुशी होती है. मजा आता है. जो कि मेरी प्राथमिकता है."

Advertisement
Advertisement