scorecardresearch

क्या मुस्लिम आरक्षण का भ्रम BJP के लिए नुकसानदेह रहा?

लोकसभा चुनाव 2024 में इस बात पर बहस चल रही थी कि पूरे चुनाव में किसी एक मुद्दे ने जोर पकड़ा या नहीं. अब चुनाव के नतीजे आने ही वाले हैं. लेकिन विपक्ष ने एक मुद्दा उठाया और आखिर तक उसी पर चलता रहा. यह मुद्दा था आरक्षण. राहुल गांधी का रैलियों में लाल रंग की छोटी संविधान की किताब लहराना आम बात हो गई. तो नरेंद्र मोदी कैसे पीछे रह सकते थे. अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू हर किसी ने मुस्लिम आरक्षण पर कुछ न कुछ कहा.