कवर स्टोरी: क्यों सिकुड़ता जा रहा है मिडिल क्लास का बटुआ?
UPDATED: Jan 27, 2025 18:27 IST
देश का मध्यम वर्ग बेतहाशा बढ़ती महंगाई और लगभग स्थिर हो चुकी आमदनी के बीच पिसता जा रहा है. बाइक और सस्ती कारों की खरीद में गिरावट आ रही है. सैर-सपाटा करने वालों की संख्या ठहर सी गई है. FMCG का बस्ता छोटा होता जा रहा है. ऐसे में बजट 2025 मिडिल क्लास के लिए क्या मायने रखता है?