क्या सच में रुक गया है इज्राएल-ईरान वाॅर?
UPDATED: Jul 10, 2025 14:45 IST
24 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इज्राएल जंग के सीजफायर की घोषणा कर दी. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी ट्रंप की वाहवाही करना जल्दबाजी होगा. क्योंकि खतरा पूरी तरह नहीं टला और ये भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.