दिल जंगली में तापसी पन्नू और साकिब सलीम का धमाल
गंभीर, एक्शन थ्रिलर के बाद अब हंसाएंगी तापसी पन्नू.

तापसी पन्नू नए साल के शुरुआत में कामेडी से धमाल करने जा रही हैं. उनकी फिल्म दिल जंगली 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर लांच हो गया है. इसमें कामेडी का जबर्दस्त तड़का है और मौज-मस्ती के साथ खूब धमाल भी है.
तापसी की जोड़ी साकिब सलीम के साथ है जो 'मुझसे फ्रेंड्शिप करोगे' और 'मेरे डैड की मारूति' में अपनी अभिनय कला से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं.फिल्म का निर्देशन अलेय सेन ने किया है. उनका कहना है, 'तापसी और साकिब की केमिस्ट्री गजब की है. कई उतार-चढ़ाव के बीच उन दोनों की लव स्टोरी अपने रंग में आती है. आज की युवा पीढ़ी को यह फिल्म खूब पसंद आएगी.' फिल्म का संगीत मोहित करने वाला है.
तापसी पन्नू पिंक मूवी के बाद खूब हिट हुईं थी. एक्शन-थ्रिलर और फिर महिलाओं की आजादी जैसे मुद्दे को उठाकर तापसी पन्नू ने अपनी एक खास जगह बनाई है. लेकिन कमेडी में वे पहली बार हाथ आजमाएंगी.
फिल्म में अभिलाष थपलियाल, सृष्टि श्रीवास्तव, आयशा कडुस्कर और निधि सिंह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट प्रजेंटेड इस फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने किया है.