आने वाली हैं नरेंद्र कोहली की दो नई किताबें

कोहली प्राचीन महाकाव्यों की कथा को आधुनिक गद्य में प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं और हिंदी साहित्य में महाभारत को उपसंहार और रामायण की कथा को अभ्युदय के रूप में उन्होंने एक नई ऊंचाई और लोकप्रियता दी.

नरेंद्र कोहली
नरेंद्र कोहली

जाने-माने लेखक नरेंद्र कोहली की दो और किताबें जल्द ही पेंग्विन रेंडम हाउस के तहत हिंद पॉकेट बुक्स से आने वाली हैं. ये किताबें 2019 की जनवरी में उपलब्ध हो जाएंगी. इन दो किताबों में एक पहली है अहिल्या. यह रामायण में वर्णित गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या के जीवन पर नरेंद्र कोहली का अपना नजरिया है. दूसरी किताब इंद्रधनुष है जो कोहली की कहानियों का संग्रह है.

ध्यान रहे कि पेंग्विन-रैंडम हाउस ने हिंदी के सबसे मशहूर प्रकाशकों में से एक हिंद पॉकेट बुक्स का हाल ही में अधिग्रहण कर लिया है और उसके बाद की घोषणाओं में से यह बात सामने आई है कि कोहली की अगली दो किताबें 2019 के जनवरी में पाठकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी.

कोहली प्राचीन महाकाव्यों की कथा को आधुनिक गद्य में प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं और हिंदी साहित्य में महाभारत को उपसंहार और रामायण की कथा को अभ्युदय के रूप में उन्होंने एक नई ऊंचाई और लोकप्रियता दी.

अपनी इन दो किताबों के बारे में कोहली कहते हैं, जब मेरा संपर्क पेंग्विन से हुआ तो लगा कि मेरे साहित्य के आकाश में जो नीले मेघ थे उनमें इंद्रधनुष भी उग आया है. मेरे पंख कुछ और खिल गए हैं. मेरा आकाश कुछ और फैलकर विस्तृत हो गया है. मेरी गंगा अब गंगासागर में जा मिली है.

नरेंद्र कोहली के पेंग्विन-रैंडम हाउस समूह से जुड़ने की घटना से उत्साहित होकर हिन्द पॉकेट बुक्स की एडिटर इन चीफ वैशाली माथुर ने कहा, ‘कोहली जी जैसी सर्जक प्रतिभाओं के साथ काम करने का यह बड़ा अद्भुत मौका है. उनकी कृतियों ने हिंदी को नयापन दिया है और हम उनके लेखन को नए पाठकों तक पहुंचा पाएंगे.

पेंग्विन रैंडम हाउस के लिए भारतीय भाषा कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान करने वाले नंदन झा ने कहा,  ‘स्तरीय पुस्तकों और उपन्यासों को पेश करते हुए हिंदी साहित्य जगत को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है. समकालीन हिंदी साहित्य को नए सिरे से  और मजबूती के साथ पेश करने से पाठकों की एक पीढ़ी लाभान्वित होगी और उन लेखको को भी फायदा होगा, जिनके योगदान ने हिंदी साहित्य को लगातार लाभान्वित किया है.

***

Read more!