टल गया राज्यसभा चुनाव

कोरोना संकट की वजह से 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा के चुनाव रद्द कर दिया गया है. नई तारीख की घोषणा 31 मार्च के बाद होगी. इंडिया टुडे ने राज्यसभा चुनाव टलने की संभावना से संबंधित खबर 23 मार्च को ही दी थी.

फोटोः इंडिया टुडे
फोटोः इंडिया टुडे

कोरोना संकट की वजह से 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा के चुनाव को रद्द कर दिया गया है. नई तारीख की घोषणा 31 मार्च के बाद होगी. इंडिया टुडे ने राज्यसभा चुनाव टलने की संभावना से संबंधित खबर 23 मार्च को ही दी थी.

चुनाव आयोग ने कोरोना की वजह से बने हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है. विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से भी आयोग को इस तरह के सुझाव दिए गए थे.

राज्यसभा के 55 सीटों के लिए प्रक्रिया जारी है. नाम वापसी की आखिरी तारीख 18 मार्च थी. 37 सीटों के लिए सिर्फ 1 नाम आने की वजह से नाम वापसी के दिन अर्थात 18 मार्च को 37 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गए. बाकी 18 सीटों के लिए चुनाव 26 तारीख को होना था, जिसे टाल दिया गया है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना वायरस की संकट से हालात खराब है वैसे में चुनाव करना संभव नही था. कई शहर लॉक डाउन है. कई शहरों में धारा 144 लागू है. ट्रेन, बस, मेट्रो सब बंद हैं. ऐसे में विधायकों (वोटर) का विधानसभा तक पहुंचना कठिन है.

विदित हो कि बाकी के 18 सीट के लिए जिस तरह से सियासत चल रही है उसमें एक विधायक के भी विधानसभा नहीं पहुंच पाने से अनावश्यक राजनीति बवाल मचने की संभावना बनती. इसलिये चुनाव टालने के हालात बने.

आयोग के एक अधिकारी का कहना है कि कोरोना की वजह से संसद का वर्तमान सत्र समय से पहले स्थगित करने पर सभी राजनीतिक दल राजी हुए. इसलिए सत्र समय से पहले समाप्त हुआ. आयोग के पास विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से सुझाव आये थे और आयोग ने भी स्थिति की समीक्षा करने के बाद चुनाव रद्द करने का फैसला लिया.

***

Read more!