मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना
अगस्त में मोदी-2 सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है और नितिन गडकरी को वित्त मंत्रालय दिए जाने की चर्चा है.

मोदी-2 सरकार के मंत्रिमंडल का पहला फेरबदल और विस्तार इसी महीने होने की संभावना है. प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने विभिन्न मंत्रालयों में हुए कामकाज की समीक्षा रिपोर्ट से प्रधानमंत्री को अवगत करा दिया है. मंत्रिमंडल और भाजपा संगठन में फेरबदल एक साथ या दो-चार दिन आगे-पीछे होने की उम्मीद है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग आधा दर्जन मंत्रियों के प्रभार बदले जा सकते हैं. चार राज्य-मंत्रियों और दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को तरक्की मिल सकती है. चार से छह नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. नए शामिल होने वाले मंत्रियों में बिहार, पश्चिम बंगाल, और दक्षिण भारतीय राज्यों से हो सकते हैं. दक्षिण भारतीय राज्यों को विशेष तरजीह मिल सकती है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा महासचिव अनिल जैन, पश्चिम बंगाल से सांसद एस.एस. अहलूवालिया या अर्जुन सिंह में से एक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. रेलवे, शहरी विकास, ग्रामीण विकास मंत्रालय में फेरबदल की संभावना है.
भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की नई टीम में बड़ा फेरबदल होना है. इसमें सरकार के जिन मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी होगी उन्हे संगठन में जगह मिल सकती है. पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक और निर्णय करने वाली इकाई संसदीय बोर्ड में एक महिला सहित चार लोगों को शामिल किया जाना है. वित्त मंत्रालय में भी फेरबदल की चर्चा है. पार्टी के अंदर परोक्ष रूप से यह चर्चा है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाए. मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों में भाजपा के कोटे से सिर्फ नितिन गडकरी ही ऐसे हैं जो मंत्रिमंडल के सुरक्षा मामलों (सीसीएस) के सदस्य नहीं हैं. श्रीपद नाइक, अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर जैसे राज्यमंत्रियों को प्रमोट किए जाने की संभावना है.
***