कोरोना से बचाएगा आयुष का काढ़ा
कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुष विभाग ने तैयार किया काढ़ा. घर-घर प्रयोग बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार.

आने वाले दिनों में अगर आप किसी सरकारी अधिकारी से मिलने उसके दफ्तर जाते हैं तो आपका स्वागत चाय और बिस्किट से नहीं होगा बल्कि आपको एक खुशबूदार काढ़ा पीने को मिलेगा. यही नहीं सरकारी बैठकों में भी चाय की प्याली काढ़े से भरी होगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना के संक्रमण से लोगों में प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए काढ़े के सेवन को बढ़ावा देने की योजना तैयार कर रही है. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलने के बाद यूपी के आयुष विभाग ने खास खूबियों वाला काढ़ा तैयार कराया है.
आयुष मिशन के मिशन निदेशक राजकमल यादव और प्रबंधक अरविंद शर्मा ने यूपी के आयुर्वेद कालेज के डॉक्टरों से कोरोना संक्रमण के प्रति इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खास काढ़ा बनाने की योजना बनाई थी. डॉक्टरों ने काफी शोध के बाद आसपास मौजूद आयुर्वेदिक गुणों वाली तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सोंठ, गिलोए एवं मुनक्का के चूर्ण को मिलाकर काढ़ा का पाउडर तैयार किया है. आयुष मिशन के प्रबंधक अरविंद शर्मा बताते हैं, “लखनऊ की राजकीय आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला में काढ़ा का चूर्ण बनने का काम छह मई से शुरू हो गया था. पहले चरण में इस निर्माणशाला में 25 क्विंटल से अधिक काढ़ा का चूर्ण तैयार किया जाएगा. अभी तक यहां पर करीब दस क्विंटल काढ़ा बन चुका है. इसे पचास ग्राम के पैक में रखकर आम लोगों के बीच वितरित करने के लिए भेजा जाएगा.”
वहीं इस काढ़ा का उपयोग होम क्वारंटीन में रहने वाले कोविड के संदिग्ध मरीजों के लिए भी किया जा रहा है. इन मरीजों को सुबह और शाम के वक्त काढ़ा दिया जाता है. इस काढ़ा का प्रयोग आम लोगों के बीच बढ़ाने के लिए भी सरकार योजना बना रही है जिसमें आयुष के अस्पतालों से भी इसे वितरित करने पर विचार किया जा रहा है.
***