भारतीय कलाकारों की 5 सबसे महंगी पेंटिंग, देखें तस्वीरें
भारतीय मूल की चित्रकार रहीं अमृता शेरगिल की पेंटिंग 'द स्टोरी टेलर' 61.8 करोड़ रुपए में बिकी है. यह अब तक की ऐसी सबसे महंगी पेंटिंग है, जिसे किसी भारतीय कलाकार ने बनाया है. यहां हम आपको भारतीय कलाकारों की बनाईं ऐसी पांच पेंटिंग दिखा रहे हैं जो इससे पहले सबसे महंगी बिकी थीं

अपनी ज़िंदगी में महज 28 बसंत देखने वाली अमृता शेरगिल की पेंटिंग 'द स्टोरी टेलर' 61.8 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है. ये किसी भी भारतीय मूल के कलाकार द्वारा बनाई गई सबसे महंगी पेंटिंग है. ये 'ऑयल ऑन कैनवास' पेंटिंग है. जिसमें महिलाओं को चित्रित किया गया है. कुछ महिलाएं साड़ी पहनकर बैठी हुई दिखती हैं. कुछ गायें भी हैं. दिल्ली के द ओबेरॉय होटल में 'सैफ्रनआर्ट्स इवनिंग सेल: मॉडर्न आर्ट' इवेंट के दौरान 16 सितंबर को ये नीलामी हुई.
अमृता शेरगिल की 'द स्टोरी टेलर' की नीलामी से पहले तक सबसे महंगी पेंटिंग का रिकॉर्ड सैयद हैदर रज़ा (एसएच रज़ा) के नाम दर्ज था. इसी साल सैयद हैदर रज़ा की एक पेंटिंग 'गेस्टेशन' 51.75 करोड़ रुपए में मुंबई के पुंडोल ऑक्शन हाउस में एक प्रदर्शनी के दौरान नीलाम हुई थी. ये 'एक्रिलिक ऑन कैनवास' पेंटिंग है. इसे रज़ा ने 1988 में बनाया था. रज़ा का जन्म मध्य प्रदेश के बाबरिया गांव में हुआ था. उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण, और पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया गया था.
वासुदेव शान्तु गायतोंडे. पेंटिंग की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक. वीएस गायतोंडे की एक पेंटिंग 47.5 करोड़ रुपए में नीलाम हुई. जो तीसरी सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग है. इस पेंटिंग को उन्होंने कोई नाम तो नहीं दिया था. ये 'ऑयल ऑन कैनवास' पेंटिंग है. ये ज़ेन दर्शन और आध्यात्मिक चिंतन से प्रेरित बताई जाती है. पेंटिंग में साफ तौर पर पीला रंग हावी दिखता है. मार्च, 2023 में सैफ्रनऑर्ट ऑक्शन के दौरान इस पेंटिंग की नीलामी हुई थी.
किसी भारतीय कलाकार द्वारा बनाई गई चौथी सबसे महंगी पेंटिंग भी वीएस गायतोंडे ने ही बनाई थी. 1969 में बनाई गई ये पेंटिंग पुंडोल नीलामी में 2022 में बिकी. गायतोंडे का जन्म 1924 में महाराष्ट्र में हुआ था. गायतोंडे जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट के छात्र थे जहां से उन्होंने 1948 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. दुनिया भर में गायतोंडे की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगती हैं. उन्होंने अपनी पेंटिंग्स में भारतीय दर्शन को उकेरा. ये बीते साल यानी 2022 की बात है, तब मुंबई के पुंडोल ऑक्शन हाउस में प्रदर्शनी लगी थी. जहां इस पेंटिंग ने नया रिकॉर्ड कायम किया.
मार्च 2021 में दिल्ली के सैफ्रनआर्ट की नीलामी में वीएस गायतोंडे की नीले रंग से बनी एक पेंटिंग 39.98 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. जब ये पेंटिंग बिकी तो उस वक़्त किसी भारतीय कलाकार द्वारा बनाई गई सबसे महंगी नीलाम होने वाली पेंटिंग थी. वीएस गायतोंडे ने 1961 में कैनवास पर ये रंग भरकर अपनी चित्रकारी का नया 'रंग' दिखाया था.