पीएम मोदी जहां पले-बढ़े, देखें उस बदलते वडनगर की तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी युवावस्था में जहां रहते थे, सदियों पुराने उस कस्बे वडनगर को अब एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है
1/7
वडनगर का कीर्ति तोरण द्वार. पिछले साल दिसंबर में वडनगर को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में रखा गया है.
2/7
पीएम मोदी का बचपन गुजरात के वडनगर में गुजरा. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वडनगर में उन जगहों का कायाकल्प किया जा रहा है जहां की चर्चा मोदी की बातों में अक्सर आती है. वडनगर के संग्रहालय में बालक नरेंद्र दामोदरदास मोदी के स्टेशन पर चाय बेचने की झांकी.
3/7
वडनगर रेलवे स्टेशन पर टी-स्टाल का एक मॉडल भी बनाया गया है ताकि वडनगर आने वाले पर्यटक उस चाय की दुकान की प्रतिकृति देख सकें जिसके बारे में वो सुनते आए हैं.
4/7
गुजरात के वडनगर कस्बे में यही घर था जहां मोदी ने अपने जीवन के शुरूआती साल गुजारे.
5/7
नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद वडनगर की मिट्टी से तिलक लगाते हुए. साल 2017 में अपने गृहनगर वापस लौटकर स्थानीय लोगों से मिले थे पीएम मोदी.
6/7
वडनगर का वह स्कूल जहां पीएम मोदी ने पढ़ाई की थी. इस स्कूल को भी ठीक उसी तरह सजाया गया है जैसे यह कभी मोदी के बचपन में हुआ करता था. यहां देश भर के स्कूलों से बच्चों को लाकर उन्हें यह स्कूल दिखाया जाता है.
7/7
पीएम मोदी के बड़े भाई अमृत मोदी (72) और पीएम मोदी के भतीजे संजय (47) वो आयरन दिखाते हुए जिससे पीएम मोदी कभी अपने कपड़े प्रेस किया करते थे.