• India Today Hindi
  • India Today
  • Northeast
  • Malayalam
  • Business Today
  • Aaj Tak
  • Lallantop
  • Bangla
  • GNTTV
  • iChowk
  • Sports Tak
  • Crime Tak
  • Astro Tak
  • Brides Today
  • Cosmopolitan
  • Gaming
  • Harper's Bazaar
  • Aaj Tak Campus
  • Ishq FM
  • Kisan Tak
  • होम पेज
  • कवर स्टोरी
  • नेशनल
  • स्टेट
  • इंटरव्यू
  • फीचर
  • स्पेशल
  • मैगज़ीन
  • फोटो गैलरी
  • रिपोर्टर्स डायरी
  • आर्काइव
  • वीडियो
  • भक्ति का संगम
Homeवेब एक्सक्लूसिवफोटो गैलरीप्लेट तोड़ना, अंगूर खाना, प्याज लटकाना... वे अनोखी परंपराएं जिनसे दुनियाभर में नए साल का स्वागत होता है

प्लेट तोड़ना, अंगूर खाना, प्याज लटकाना... वे अनोखी परंपराएं जिनसे दुनियाभर में नए साल का स्वागत होता है

2024 के रूप में एक बार फिर नए साल का मौका है. दुनिया के अलग-अलग देशों में नए साल का जश्न अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है.

स्पेन में लोग 12 अंगूर खाकर नए साल का स्वागत करते हैं
1/8

एक और साल देखते-देखते निकल गया और नए साल की तैयारियां में लोग जुट गए है. भारत में लोग पार्टी करके या सर्दियों के मौसम में कहीं घूमने जाकर नए साल का स्वागत करते हैं, लेकिन दुनिया के अलग-अलग देशों में नए साल का जश्न मनाने के अलग-अलग तरीके हैं. 

12 अंगूर खाना- स्पेन में नए साल के मौके पर 12 अंगूर खाने की परंपरा है. ये अंगूर साल के 12 महीनों को दिखाते हैं. हालांकि इसे खाना इतना आसान नहीं है. रात में 12 बजे नए साल की घंटी बजने से ठीक पहले कुछ सेकंड्स में अंगूर पूरी तरह खत्म हो जाने चाहिए.  माना जाता है कि ये परंपरा, 19वीं सदी में नए साल की पूर्व संध्या पर फ्रांसीसी लोगों की शैंपेन पीने और अंगूर खाने की परंपरा से निकली है. हालांकि ये स्पेन की मूल परंपरा है, लेकिन दक्षिण अमेरिका के कई देशों में भी ये फैल गई है.

2/8

पुरानी प्लेट तोड़ना-  भारत में अगर आप प्लेट तोड़ दें तो घर में बवाल मच सकता है, लेकिन नए साल की पूर्व संध्या पर प्लेट तोड़ना डेनमार्क में लकी माना जाता है.  मान्यता है कि लोग अपने दरवाजे पर जितने ज्यादा टूटे हुए बरतन जमा करेंगे, नया साल उतना ही भाग्यशाली होगा. 

3/8

12 गोल फल जमा करना- फिलिपींस में नए साल के मौके पर सेब, संतरे और अंगूर जैसे गोल आकार के 12 फल परोसने की परंपरा है. माना जाता है कि चूंकि सिक्के भी गोल होते हैं तो गोल फल परोसने से समृद्धि आती है. 12 फल साल के 12 महीनों के प्रतीक होते हैं. 

4/8

प्याज लटकाना- किसी आम घर के बाहर प्याज लटका देखना किसी को भी अजीब लग सकता है, लेकिन ग्रीस में नए साल के मौके पर घरों के बाहर प्याज लटकाना सामान्य है. अपने आप अंकुरित होने की क्षमता के चलते प्याज को उर्वरता और विकास का प्रतीक माना जाता है. नए साल के दिन चर्च सर्विस के बाद प्याज को दरवाजे पर लटका दिया जाता है.

5/8

आइसक्रीम गिराना- नए साल के मौके पर स्विट्जरलैंड में आइसक्रीम गिराने की परंपरा है. माना जाता है कि आधी रात को फर्श पर आइसक्रीम का एक टुकड़ा गिराने से पैसे का लाभ होता है और आने वाला साल शुभ होगा. इस दिन लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर सड़कों पर लाइन में खड़े होते हैं. नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उद्देश्य से प्रतीकात्मक समारोह भी करते हैं.

6/8

108 घंटियों की आवाज- नए साल की पूर्व संध्या पर जापान में 108 घंटियों की आवाज सुनी जाती है. आम सड़कों पर भी 108 घंटियों की आवाज सुनाई दे जाती है. ऐसा माना जाता है कि यह बौद्ध परंपरा पाप दूर करती है और सभी के लिए सौभाग्य लाती है. लोग ये भी मानते हैं कि नए साल में मुस्कुराते या हंसते हुए प्रवेश करना सौभाग्य है.

7/8

फर्नीचर खिड़की से बाहर फेंकना- इटली में, स्थानीय लोग नए साल से पहले अपने घर के पुराने फर्नीचर (केवल सॉफ्ट चीजें जैसे तकिए, कंबल) खिड़की से बाहर फेंक देते हैं. माना जाता है कि अगर पुरानी चीजें आपको खुशी नहीं दे रही हैं, तो उन्हें बाहर कर देना चाहिए.

8/8

पुतले जलाना- पनामा में नए साल के मौके पर लोग पुतले जलाकर जश्न मनाते हैं. पुतले भी प्रमुख टेलीविजन हस्तियों और राजनीतिक लोगों के बनाए जाते हैं. लोगों का मानना है कि पुतले (मुनेको) जलाकर बुरी आत्माओं को दूर किया जा सकता है. पुतले पुराने साल का प्रतिनिधित्व करते हैं. मान्यता के अनुसार, लोग इन्हें जलाकर नए साल की नए सिरे से शुरुआत करते हैं.

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • TERMS AND CONDITIONS
  • ARCHIVES
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today