लीबिया: 5000 से ज्यादा जानें लेने वाली बाढ़ की भयावह तस्वीरें
भू-मध्य सागर के किनारे बसे लीबिया में डेनियल तूफान की वजह से दो बड़े डैम टूट गए. जिससे पूर्वी इलाकों में भीषण बाढ़ आ गई. बाढ़ और तूफान के कहर में अब तक 5300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 20 हज़ार लोग गायब बताए जा रहे हैं. आशंका जाहिर की जा रही है कि मरने वालों की संख्या 10 हज़ार तक पहुंच सकती है

1/8
2/8
3/8
4/8
5/8
6/8
7/8
लीबिया में ये संकट ज़्यादा बड़ा हो गया वहां की राजनीति की वजह से. लीबिया में एक साथ दो प्रधानमंत्री हैं. दरअसल देश की सरकार दो क्षेत्रों में बंटी है. त्रिपोली और बेंगाजी (पूर्वी क्षेत्र- डेर्ना शहर वाला). त्रिपोली में अब्दुल हामिद दबीबा प्रधानमंत्री हैं तो बेंगाजी में ओसामा हमद. हामिद और हमद एक-दूसरे के सियासी दुश्मन हैं. ये गुत्थी थोड़ी और उलझती है. क्योंकि पूर्वी क्षेत्र में सेना के प्रमुख और विद्रोही खलीफा हफ्तार खुद को प्रधानमंत्री मानते हैं. हफ्तार और हमद की भी आपसी लड़ाई है.