पीएम मोदी के अलावा वे नेता जो प्रधानमंत्री बनने से पहले मुख्यमंत्री भी रहे

लोकसभा चुनाव के लिए अगर कोई पार्टी सबसे ज्यादा मेहनत करती हुए दिखाई दे रही है तो वो है बीजेपी. क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के लिए यह चुनाव कई मायनों में अहम है. एक तो पार्टी 'अबकी बार 400 पार' के नारे के साथ मैदान में उतरी है. दूसरा कि पार्टी लगातार तीसरी दफा केंद्र की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. फिर यह भी है कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे.
हालांकि प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी लगातार चार कार्यकाल तक गुजरात के सीएम भी रह चुके हैं. उनका नाम ऐसे नेताओं की लिस्ट में भी शुमार होता है जिन्होंने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक का सफर तय किया हो. ऐसे में उन नेताओं के नाम पर भी एक नजर डाल लेते हैं जिन्होंने पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
मोरारजी देसाई देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे. साथ ही वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री भी थे जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. देसाई साल 1977 से 1979 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वहीं प्रधानमंत्री बनने से पहले मोरारजी देसाई 1951 से 1956 तक बॉम्बे स्टेट के सीएम भी रह चुके थे. 1 मई 1960 को इस स्टेट को विभाजित कर महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन हुआ.