2024 में आने वाले हैं इन फिल्मों और सीरीज के सीक्वल्स, आप कौन-सी देखेंगे?
इस लिस्ट में हिंदी के साथ-साथ कई अंग्रेजी की फिल्मों या वेबसीरीज के सीक्वल्स शामिल हैं

ये साल खत्म होने को है और 2024 को लेकर लोगों ने अभी से ही उम्मीदें जोड़ ली हैं कि ये करेंगे-वो करेंगे. कोई जिम ज्वाइन करने की फिराक में है तो किसी ने शादी की डेट बंधवा ली है. इंडिया में पॉलिटिकल पार्टीज को जहां लोकसभा चुनाव का इंतजार है तो वहीं क्रिकेट प्रेमी आईपीएल और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सपने सजा चुके हैं. इसी बीच फिलमची यानी सिनेमा प्रेमी अपनी पसंदीदा मूवीज और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो इन फिलमचियों के लिए हम लेकर आए हैं उन मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट जिनका सीक्वल 2024 में रिलीज होने वाला है. देश-विदेश की सीमाओं का कोई बंधन नहीं है, इसलिए कुर्सी की पेटियां बांध लीजिए और चुन लीजिए कि आपको किसमें सिर खपाना है.
पुष्पा 2
'झुकेगा नहीं...' बोलकर दर्शकों को श्रीवल्ली पर झुमाने वाले अल्लू अर्जुन की मूवी 'पुष्पा' का अगला भाग 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होगा. दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अगले भाग में उन्हें अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंधाना से क्या मसाला मिलने वाला है.
नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई 'काला पानी' ने हिंदी के दर्शकों को अपनी फ्यूचरिस्टिक स्टोरी और कोरोना जैसी बीमारी से खूब खुश किया. मोना सिंह की एक्टिंग ने जहां लोगों को बांधे रखा था वहीं मानव सभ्यता पर मंडरा रहे खतरों से जुड़े प्लॉट ने दर्शकों में एक तरह का कौतुहल पैदा किया. इस सीरीज की सफलता के बाद अब मेकर्स ने इसके सीक्वल की तैयारी भी कर ली है. 2024 में संभवतः ये रिलीज होगी मगर ठोस तारीख अभी तय नहीं है.
'सचिव जी', 'प्रधान जी' और उनकी पूरी पल्टन एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 'पंचायत' वेब सीरीज के पिछले सीजन के आखिरी एपिसोड में दर्शकों को चौंकाने के बाद अब इसके मेकर्स से उम्मीद है कि दोबारा अपनी लाइट कॉमेडी से लोगों का मन बहलाएंगे. ये वेब सीरीज 2024 में ही रिलीज होगी लेकिन डेट अभी तय नहीं है.
मुन्ना त्रिपाठी की मौत के बाद अब गुड्डू भैया मिर्जापुर की गद्दी पर अपना हक जमा सकते हैं लेकिन शो के असली किंग कालीन भैया अभी भी जिन्दा हैं. मिर्जापुर सीरीज की तीसरी किस्त में इनके बीच की जंग देखना दिलचस्प होगा. इसके मार्च 2024 में रिलीज होने की संभावना है.
अब हिंदी की इतनी बात हो गई तो थोड़ी बात अंग्रेजी के दर्शकों के लिए भी होनी चाहिए. इनके लिए भी 2024 में सीक्वल्स की पूरी लिस्ट तैयार है.
'लास्ट बट नॉट दी लीस्ट' की कहावत को बरकरार रखते हुए 2024 की फिल्मों और सीरीज की लिस्ट में आखिरी नाम 'हाउस ऑफ दी ड्रैगन्स - 2' का है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की दीवानगी इतनी मकबूल साबित हुई कि मेकर्स को इसका प्रीक्वल लेकर आना पड़ा. इसका पहला पार्ट थोड़ा धीमा मगर प्रोमिसिंग था इसलिए दर्शकों की उत्सुकता दूसरे पार्ट को लेकर खूब है. इस टीवी सीरीज 2024 के मई में रिलीज होने की संभावना है.
इतनी लम्बी-चौड़ी लिस्ट देखकर आपका माथा चकराना लाजमी है लेकिन फिर भी, आप कौन सी फिल्म देखेंगे?