राजस्थान : कैसे आए ये 25 नाम पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में; किसका है विदेशी कनेक्शन?
राजस्थान के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों और उनकी आपराधिक कुंडली की पड़ताल करती रिपोर्ट

राजस्थान पुलिस ने आपराधिक दुनिया के ऐसे 25 चेहरों की पहचान की है जो सूबे में संगठित अपराध के सरगना बन गए हैं. पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल इन अपराधियों को दबोचना अपनी पहली प्राथमिकता तय किया है. इनमें से 8 हार्डकोर अपराधी तो ऐसे हैं जो विदेश भाग गए हैं. इनमें रोहित गोदारा, गोल्डी बराड, अनमोल विश्नोई, अमरजीत सिंह, वीरेंद्र चारण, सुभाष बराल, राहुल स्वामी, महेंद्र सारण, शामिल हैं.
मोस्ट वॉन्टेड की इस सूची में 12 नए अपराधी भी शामिल किए गए हैं. इनमें श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया, सुनील मीणा, बजरंग मीणा, कंवराराम, जगदीश उर्फ जगला, धनसिंह उर्फ धनसा, गुल्लू उर्फ गुलनवाज खान, अजय सिंह, बजरंग सिंह, रईस खान, इमरान उर्फ इब्बार मेव, मोखम सिंह के नाम शामिल हैं.
राजस्थान पुलिस के एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन कहते हैं, ‘‘पुलिस की ओर से मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल ये सभी बदमाश कुख्यात और आदतन अपराधी हैं. इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, मादक पदार्थों की तस्करी, रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस की प्राथमिकता रहेगी.’’
राजस्थान पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल ये 25 बदमाश आखिर इतने कुख्यात अपराधी कैसे बने :
रोहित गोदारा : बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे का रहने वाला रोहित गोदारा लॉरेंश विश्नोई गैंग का कुख्यात बदमाश है. 13 साल से वह आपराधिक दुनिया में सक्रिय है. राजस्थान के व्यापारियों से 5 करोड़ रुपए से लेकर 17 करोड़ रुपए तक की रंगदारी मांग चुका है. हत्या, डकैती और लूट के 20 मुकदमों में आरोपी है. गोदारा पर राजस्थान पुलिस ने एक लाख रुपए और एनआईए की ओर से पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
सतवींद्र सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ : पंजाब के मुक्तसर में पैदा होने वाला सतवींद्र सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी घोषित किया गया है. पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी गोल्डी बराड़ गृह मंत्रालय की ओर से आतंकी घोषित किया गया है. राजस्थान में गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या, लूट सहित पांच मुकदमें दर्ज हैं और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
अनमोल उर्फ भानु प्रताप : गैंगस्टर लॉरेंश विश्नोई का भाई अनमोल उर्फ भानु राजस्थान पुलिस का एक लाख रुपए का इनामी बदमाश घोषित है. पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतारावाली गांव के अनमोल के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती और लूट के 13 मामले दर्ज हैं. अनमोल पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी है. भानु भारत के मोस्ट वॉन्टेड भगोड़े अपराधियों में से एक है. अभी वह अमेरिका में इंटरपोल की गिरफ्त में है और उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है.
अजय सिंह : दिल्ली के कुख्यात अपराधी अजय सिंह के खिलाफ हत्या, डकैती, लूट के 13 मामले दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. राजस्थान के अलावा वह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मुंबई का भी मोस्ट वॉन्टेड है.
महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल : राजस्थान में कोटा का रहने वाला महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के 25 मामलों में वॉन्टेड है. एनआईए की ओर से 5 लाख रुपए और राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. महेंद्र पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में हथियार पहुंचाने का आरोप है. अपनी पहली पत्नी को छोड़कर लेडी डॉन पूजा के साथ शादी रचाने के मामले को लेकर भी महेंद्र सुर्खियों में आया था.
अमरजीत सिंह : रोहित गोदारा का साथी अमरजीत विश्नोई दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के 8 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. बीकानेर जिले के बिछवाल थाना इलाके में रहने वाले अमरजीत सीकर के गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या का मुख्य आरोपी है. उसे पिछले साल 8 जुलाई को इटली में डिटेन किया गया था और भारत लाने की तैयारी चल रही है.
सुभाष बराल : राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला सुभाष बराल राजू ठेहठ की हत्या का आरोपी है. राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए राजू ठेहठ की हत्या की साजिश रचने का मुख्य सूत्रधार है सुभाष बराल. बताया जाता है कि अभी वह आनंदपाल की बेटी चीनू के साथ दुबई के पॉश इलाके में एक बंगले में रहता है. हत्या, लूट, डकैती के 29 मामलों में आरोपी सुभाष बराल पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
अजय सिंह उर्फ अज्जू बाना : राजस्थान के कोटा शहर का निवासी है और राजस्थान पुलिस की टॉप-25 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की सूची में शामिल एक कुख्यात अपराधी है. अजय सिंह के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं. राजस्थान पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए रेंज स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है.
बजरंग मीणा : हत्या और हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी का सरगना बजरंग मीणा राजस्थान के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों में शामिल है. पुलिस को चकमा देने में माहिर माने जाने वाले बजरंग मीणा को हालांकि पुलिस ने 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. भीलवाड़ा के इस बदमाश पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. साल 2008-09 से वह आपराधिक दुनिया के सक्रिय था.
वीरेंद्र चारण : राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी वीरेंद्र सिंह चारण के खिलाफ हत्या, डकैती और लूट के 9 मामले दर्ज हैं. वह पांच लाख रुपए का इनामी बदमाश है. चूरू जिले के सुजानगढ़ का रहने वाला वीरेंद्र चारण दुबई में लॉरेंश विश्नोई गैंग के लिए काम करता है. 2015 में राजू मेघवाल हत्याकांड में गिरफ्तार होने के बाद चारण का कुख्यात गैंगस्टर्स से संपर्क हुआ.
श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया : बाड़मेर जिले के सोनगड़ी के रहने वाले श्याम सुंदर उर्फ सांवरिया के खिलाफ हत्या का प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के 12 मामले चल रहे हैं. राजस्थान पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. पिछले चार साल से वह फरार चल रहा है.
जगदीश उर्फ जगला : राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले जगदीश उर्फ जगला के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में 20 केस दर्ज हैं. जगला पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. गंगानगर में पुरानी आबादी इलाके के हिस्ट्रीशीटर जगला ने 6 साल पहले जेल में बंद रहते हुए जेल लंबरदार पर हमला कर दिया था. 2018 में मोहर सिंह चौक पर एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी वह आरोपी था.
राहुल स्वामी : रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा राहुल स्वामी एक साल पहले फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था. उसके खिलाफ हत्या, डकैती और लूट के 16 मामले दर्ज हैं. सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के निकट रिणाऊ गांव का निवासी राहुल महंगी गाड़ियां और अवैध हथियार रखने का शौकीन है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
महेंद्र सारण : चूरू जिले के सरदारशहर के नजदीकी सवाई छोटी गांव का रहने वाला महेंद्र सारण रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता है. डकैती, अपहरण के मामलों में वांछित महेंद्र सारण पिछले साल फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
विनोद कुमार : श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला विनोद कुमार राजस्थान पुलिस की ओर से जारी की गई 25 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की फेहरिस्त में शामिल है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती और लूट के 3 मामले दर्ज हैं. वह राजस्थान पुलिस का 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश है.
महेश हरिजन : हत्या के दो मामलों में आरोपी महेश हरिजन को पहली बार मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल किया गया है. पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
कंवराराम : बाड़मेर के रहने वाले कंवराराम का नाम भी पहली बार मोस्ट वॉन्टेड की सूची में आया है. उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के 9 मामले दर्ज हैं. वह राजस्थान पुलिस का 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश है.
अमित पंडित उर्फ जैक : अजमेर का रहने वाला अमित पंडित उर्फ जैक हत्या के प्रयास, डकैती, लूट जैसे 47 मामलों का वांछित है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. अमित ने 2008 में अमित दुजाना गैंग में शामिल होकर आपराधिक दुनिया में कदम रखा था. सबसे पहले उसने अपने दोस्त संजय की हत्या का बदला लेने के लिए सोनू नामक एक अपराधी की हत्या की थी. दो हत्याओं के मामले में वह छह साल तक मुजफ्फर नगर जेल में बंद रहा था.
गुल्लू उर्फ गुलनवाज खान : राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला गुल्लू उर्फ गुलनवाज मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात है. वह प्रतापगढ़ के अखेपुर गांव का रहने वाला है जहां कुछ साल पहले तक पुलिस दबिश देते हुए भी घबराती थी. तब इस गांव से ड्रग्स का इंटरनेशनल नेटवर्क चलता था. प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे अमित कुमार ने सबसे पहले गुल्लू उर्फ गुलनवाज के ठिकानों पर दबिश दी. उसके खिलाफ एनडीपीएस, डकैती और लूट के 14 मामले दर्ज हैं. गुल्लू 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश है.
बजरंग सिंह : राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले बजरंग सिंह को राजस्थान पुलिस ने 25 मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल किया है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और डकैती के चार मामले दर्ज हैं. वह 25 हजार रुपए का इनामी है.
रईस खान : जोधपुर के डेरियो की ढाणी का हार्डकोर अपराधी रईस खान राजस्थान पुलिस के टॉप मोस्ट वॉन्टेड में शामिल किया गया था. हालांकि बीती 20 जुलाई को उसे जोधपुर की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में 13 मामले दर्ज हैं. वह जोधपुर की 0029 गैंग का सक्रिय सदस्य है.
इब्बार मेव : डीग जिले के रहने वाले इमरान उर्फ इब्बार मेव के खिलाफ हथियार तस्करी, डकैती और लूट के 16 मामले दर्ज हैं. उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
मोखम सिंह : ब्यावर जिले के रहने वाले हार्डकोर अपराधी मोखम सिंह के खिलाफ हत्या, डकैती और लूट जैसे 62 संगीन मामले दर्ज हैं. 1999 में उसके खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था. मोखम सिंह जेल से भागने में माहिर है. वह अजमेर जेल, ब्यावर उप जेल और भीम उप जेल से भाग चुका है.
सुनील मीणा : राजस्थान पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड सुनील मीणा एनडीपीएस एक्ट के 7 प्रकरणों में वांछित है. पुलिस मुख्यालय की ओर से उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है.
अनिल पांडिया : कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर आपराधिक दुनिया से किनारा करने की पोस्ट लिखने वाला अनिल पांडिया अब राजस्थान पुलिस के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में आ गया है. उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती जैसे 39 मामले दर्ज हैं. गुजरात पुलिस की ओर से उस पर एक लाख रुपए और सीकर जिला पुलिस की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.