राजस्थान चुनाव: घोषणा पत्र में बीजेपी-कांग्रेस ने क्या वादे किए?

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्रों में महिला सुरक्षा, मुफ्त शिक्षा और सस्ता गैस सिलेंडर जैसे मुद्दे शामिल हैं

बीजेपी की घोषणा पत्र जारी करते जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे (बाएं) और कांग्रेस की घोषणा पत्र जारी करते मल्लिकार्जुन खरगे और अशोक गहलोत (दाहिने)
बीजेपी की घोषणा पत्र जारी करते जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे (बाएं) और कांग्रेस की घोषणा पत्र जारी करते मल्लिकार्जुन खरगे और अशोक गहलोत (दाहिने)

राजस्थान के चुनावी समर में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां अपनी घोषणाओं के पिटारे खोल चुकी हैं. कांग्रेस ने इसे जन घोषणा पत्र करार दिया है तो भाजपा ने इसे संकल्प पत्र कह रही है. कांग्रेस ने चुनाव से चार दिन पहले और भाजपा ने 8 दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया. दोनों ही पार्टियों ने मुफ्त दी जाने वाली घोषणाओं को बड़ी संख्या में शामिल किया है. इनमें मुफ्त स्कूटी, साइकिल, लैपटॉप, शिक्षा, ब्याज मुक्त लोन, बस यात्रा के लिए मुफ्त कूपन, मुफ्त आईवीएफ पैकेज और 50 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज जैसी चीजें शामिल हैं.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने, पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों समेत 10 लाख नई नौकरियां सृजित करने, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल खरीद का कानून बनाने, किसानों को 2 लाख रुपए और गांवों के व्यापारियों को 5 लाख रुपए तक बिना ब्याज का कर्ज देने और प्रदेश में विधान परिषद के गठन का वादा किया है.

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गेहूं की फसल की 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीद, जमीन कुर्की के दायरे में आए किसानों को मुआवजा देने, 12वीं पास छात्राओं को स्कूटी देने, पांच साल में ढाई लाख युवाओं को नौकरी देने, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत नवजात बच्ची के जन्म पर 2 लाख रुपए का बॉन्ड जारी करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स गठित करने और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाने का संकल्प लिया है.

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्रों में महिला सुरक्षा, मुफ्त शिक्षा, फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) और सस्ता गैस सिलेंडर जैसी बातें समान रूप से शुमार हैं.

कांग्रेस के 21 वादे

  • चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की जाएगी
  • चार लाख सरकारी नौकरियों सहित 10 लाख नई नौकरियां सृजित होंगी
  • किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल खरीद के लिए कानून बनेगा
  • किसानों को 2 लाख रुपए तक का कर्ज बिना ब्याज के दिया जाएगा
  • गांवों के व्यापारियों को 5 लाख तक का कर्ज बिना ब्याज के मिलेगा
  • किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड बनेंगे
  • राज्य में विधान परिषद का गठन किया जाएगा
  • उज्जवला परिवारों को 400 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा
  • नफरती भाषण देने वालों पर कार्रवाई के लिए कानून बनेगा
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक गांव और वार्ड में सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रहरी लगेंगे
  • महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए हर महीने एक फ्री कूपन दिया जाएगा
  • जनसंख्या के तहत सामाजिक कल्याण योजनाओं के लाभ के लिए जाति आधारित जनगणना
  • संतान विहिन दंपत्तियों के लिए निशुल्क आईवीएफ पैकेज
  • आरटीई के तहत 12वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा
  • मनरेगा में काम के दिनों की संख्या 150 की जाएगी
  • गिग वर्कर्स कल्याण अधिनियम में ऑटो-टैक्सी चालक शामिल होंगे
  • पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को जारी रखने के लिए कानून बनेगा
  • दो निकटतम शहरों के लिए एक विशेष प्राधिकरण का गठन
  • जवाबदेही कानून और स्वत: सेवा प्रदायगी कानून लागू करेंगे
  • 100 लोगों की आबादी वाले गांव ढाणी को सड़क से जोड़ा जाएगा
  • राजस्थान में फिल्म सिटी की स्थापना होगी.

भाजपा के 21 संकल्प

  • ढाई लाख सरकारी नौकरियां और 50 लाख स्वरोजगार के अवसर
  • पीएम किसान निधि के तहत 12 हजार रुपए मिलेंगे
  • शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण
  • बालिकाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
  • 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
  • विधवा और निराश्रित महिलाओं की 1500 रुपए मासिक पेंशन
  • गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बनेगी
  • पेपर लीक रोकने के लिए एसआईटी बनेगी
  • मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना लागू होगी, दो लाख का बॉन्ड जारी होगा
  • किसानों को 0% ब्याज दर पर एक लाख करोड़ का लोन
  • एमएसपी पर सरसों, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद
  • खाद की समस्या के निजात के लिए फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स बनेगी
  • गरीब और बुजुर्ग नागरिकों को हर साल मुफ्त 4 मेडिकल जांच के अवसर प्रदान करेंगे
  • जेईई और नीट के लिए निशुल्क कोचिंग
  • राजस्थान में एविएशन विश्वविद्यालय की स्थापना 
  • 402 पीएमश्री स्कूलों का मिशन मोड पर निर्माण
  • प्रदेश में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का परिसर स्थापित होगा
  • छठी क्लास पास सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी 
  • जरूरतमंद मेधावी 12वीं पास छात्रों को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे 
  • आत्महत्या रोकने के लिए कोटा, जोधपुर और जयपुर में युवा साथी केंद्र स्थापित होंगे
  • प्रत्येक ब्लॉक में ब्लड बैंक की स्थापना होगी.

Read more!