नई कार में आई खराबी, तो मालिक ने शाहरुख-दीपिका के खिलाफ क्यों दर्ज कराया केस?
कार मालिक कीर्ति सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि डीलरशिप ने उन्हें कार में कोई खराबी न होने का भरोसा दिया और किसी भी खराबी की जिम्मेदारी लेने का वादा किया था.

25 अगस्त को राजस्थान में एक कार मालिक ने हुंडई मोटर्स, उसके डीलर, वरिष्ठ अधिकारियों और इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि उसे तकनीकी रूप से खराब कार बेची गई है.
भरतपुर के अनिरुद्ध नगर निवासी 50 वर्षीय कीर्ति सिंह ने ये शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शुरू में उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कीर्ति सिंह ने अदालत का रुख किया. अदालत के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, मथुरा गेट थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 120बी के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 312, 318, 316, 61 और 175(3) के तहत मामला दर्ज किया है.
भरतपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी याचिका में कीर्ति सिंह ने हुंडई मोटर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों, जैसे- प्रबंध निदेशक एंसो किम (पंजीकृत कार्यालय कांचीपुरम, तमिलनाडु), सीओओ तरुण गर्ग (कॉर्पोरेट कार्यालय गुरुग्राम, हरियाणा), मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नितिन शर्मा और निदेशक प्रियंका शर्मा (सोनीपत, हरियाणा) के नाम लिए. उन्होंने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (ब्यूमोंडे टावर्स, प्रभादेवी, मुंबई में निवासरत) और शाहरुख खान (मन्नत, बांद्रा पश्चिम, मुंबई में निवासरत) को भी ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से इस मामले में आरोपी बनाया.
कीर्ति सिंह के मुताबिक, उन्होंने 14 जून 2022 को सोनीपत से 23,97,353 रुपये में एक हुंडई अल्काजार 1.5 एटी सिग्नेचर ब्लैक कार खरीदी. खरीदने से पहले कंपनी का एक प्रतिनिधि उनके घर आया, बातचीत की और 51,000 रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में लिए. इसके बाद कार खरीदने के लिए कीर्ति सिंह ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, कुम्हेर गेट, भरतपुर के माध्यम से 10,03,699 रुपये का कर्ज लिया और शेष राशि नकद भुगतान की.
उन्होंने आरोप लगाया कि डीलरशिप ने उन्हें भरोसा दिया था कि कार में कोई खराबी नहीं है और किसी भी खराबी की जिम्मेदारी लेने का वादा किया था. हालांकि, खरीदने के तुरंत बाद ही कार में गंभीर तकनीकी खामियां दिखाई देने लगीं. सिंह ने बताया कि एक्सेलरेशन या ओवरटेकिंग के दौरान गाड़ी का आरपीएम बढ़ जाता था और बिना गति बढ़ाए ही कंपन होने लगता था. इसके अलावा स्क्रीन पर "इंजन मैनेजमेंट सिस्टम में खराबी" दिखाई देती थी.
सिंह ने अपनी याचिका में कहा, "इस खराबी ने बार-बार मेरी और मेरे परिवार की जान जोखिम में डाली है." उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस समस्या की सूचना दी, तो कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि यह एक ऐसी निर्माण संबंधी खराबी है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता और उन्हें सलाह दी कि जब भी यह खराबी आए, गाड़ी को पार्क करके एक घंटे के लिए 2000 आरपीएम पर चलाएं.
कीर्ति सिंह ने हुंडई के अधिकारियों पर अल्काजार मॉडल में मौजूद खामियों को छिपाने और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि कार बदलने या ब्याज सहित खरीद राशि वापस करने से इनकार करना धोखाधड़ी और विश्वासघात के समान है. उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को भी एक दोषपूर्ण प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए जिम्मेदार ठहराया. सिंह ने तर्क दिया कि इन अभिनेता और अभिनेत्रियों के विज्ञापनों ने उपभोक्ताओं को गुमराह किया है.
मथुरा गेट पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है कि अदालत के आदेश पर FIR दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने बताया, "कीर्ति सिंह ने सोनीपत डीलरशिप से खरीदी गई एक खराब अल्काजार कार के संबंध में अदालत में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कंपन और त्वरण संबंधी समस्याओं की बार-बार शिकायत की, जिसका कंपनी ने समाधान नहीं किया. उन्होंने हुंडई के अधिकारियों और ब्रांड का प्रचार करने वाले दो फिल्मी सितारों के नाम लिए हैं. आगे की कार्रवाई उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों और बयानों के आधार पर की जाएगी."